आरोपी से रिश्वत मांगने के आरोप में एसआई निलंबित : पुलिस

By भाषा | Published: November 19, 2020 09:26 PM2020-11-19T21:26:31+5:302020-11-19T21:26:31+5:30

SI suspended for demanding bribe from accused: police | आरोपी से रिश्वत मांगने के आरोप में एसआई निलंबित : पुलिस

आरोपी से रिश्वत मांगने के आरोप में एसआई निलंबित : पुलिस

बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश), 19 नवंबर आरोपी को बचाने के एवज में कथित रूप से रिश्वत मांगने का ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद बुलंदशहर जिले के एक पुलिस उपनिरीक्षक को पद से निलंबित कर दिया गया है।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि अरनिया थाने के उपनिरीक्षक गंगा सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

उन्होंने कहा कि ऑडियो क्लिप में मौजूद आवाज पहली नजर में एसआई सिंह की प्रतीत हो रही है, इसलिए उन्हें निलंबित किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि ऑडियो क्लिप में एसआई एक आपराधिक मामले में आरोपी को क्लीन चिट देने के लिए 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।

उन्होंने बताया कि एसआई सिंह के खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SI suspended for demanding bribe from accused: police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे