शुभेंदु अधिकारी ने एसपी का कश्मीर तबादला करने की दी चेतावनी, पश्चिम बंगाल पुलिस ने मामला दर्ज किया

By भाषा | Updated: July 20, 2021 20:49 IST2021-07-20T20:49:41+5:302021-07-20T20:49:41+5:30

Shubhendu Adhikari warns of transfer of SP to Kashmir, West Bengal Police registers case | शुभेंदु अधिकारी ने एसपी का कश्मीर तबादला करने की दी चेतावनी, पश्चिम बंगाल पुलिस ने मामला दर्ज किया

शुभेंदु अधिकारी ने एसपी का कश्मीर तबादला करने की दी चेतावनी, पश्चिम बंगाल पुलिस ने मामला दर्ज किया

तमलुक (पश्चिम बंगाल), 20 जुलाई पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक शुभेंदु अधिकारी ने पूर्वी मेदिनीपुर के पुलिस प्रमुख अमरनाथ के. को ऐसा कुछ करने से परहेज करने की चेतावनी दी जिससे उनका स्थानांतरण कश्मीर के अनंतनाग या बारामूला हो जाए। राज्य पुलिस ने इसका स्वत: संज्ञान लेते हुए मंगलवार को अधिकारी और 14 अन्य के खिलाफ तमलुक थाने में मामला दर्ज किया।

अधिकारी और उनके सहयोगियों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें एक धारा लोक सेवक को उसके कर्तव्य के पालन से रोकने के प्रयास का भी है।

अधिकारी ने सोमवार को पार्टी की बैठक में पुलिस अधीक्षक (एसपी) को संदेश देते हुए कहा, ‘‘फर्जी मामले दर्ज नहीं करें। मेरे पास यह साबित करने के लिए सबूत हैं कि वे फर्जी हैं। मैं इस तरह के आरोपों के संबंध में सीबीआई जांच का अनुरोध करते हुए जनहित याचिका दाखिल करूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा कुछ भी न करें जिससे आपका स्थानांतरण कश्मीर के अनंतनाग या बारामूला में हो जाए।’’

नंदीग्राम विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराने वाले शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि उनके पास मुख्यमंत्री के ‘‘भतीजे (तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी) द्वारा की गयी कॉल का ब्योरा है और कहा कि अगर आपको राज्य सरकार का समर्थन प्राप्त है तो हमारे साथ केंद्र सरकार है।’’

संपर्क किए जाने पर एसपी ने कहा, ‘‘हमने अधिकारी के खिलाफ मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। उन्होंने दावा किया है कि उनके पास सभी कॉल रिकॉर्ड हैं। चूंकि वह कानून लागू करने वाली एजेंसियों में काम नहीं कर रहे हैं, इसलिए उनके पास यह नहीं होना चाहिए।’’

कथित तिरपाल चोरी से संबंधित मामला समेत कई पुलिस जांचों का सामना कर रहे शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अच्छा होगा कि पुलिस अधिकारी ईमानदारी से अपना कार्य करें। भाजपा नेता अधिकारी के दावे पर पलटवार करते हुए टीएमसी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा, ‘‘वह केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से संपर्क करने की चेतावनी दे रहे हैं, लेकिन सबसे पहले एजेंसी को उन्हें ही गिरफ्तार करना चाहिए। हर कोई जानता है कि टीएमसी में इतना कुछ मिलने के बावजूद वह भाजपा में क्यों शामिल हुए। वह नौटंकी कर रहे हैं।’’ शुभेंदु नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में एक आरोपी हैं और सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shubhendu Adhikari warns of transfer of SP to Kashmir, West Bengal Police registers case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे