श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र प्रमुख को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया

By भाषा | Updated: October 3, 2021 22:31 IST2021-10-03T22:31:47+5:302021-10-03T22:31:47+5:30

Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra chief admitted to Medanta Hospital in Lucknow | श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र प्रमुख को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र प्रमुख को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया

अयोध्या, तीन अक्टूबर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को ऑक्सीजन का स्तर कम होने और सांस फूलने की शिकायत के बीच रविवार को यहां से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

महंत गोपाल दास के सहयोगी कमल नयन दास ने बताया कि महंत की सुबह तबीयत बिगड़ने पर अयोध्या जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी। इसके बाद महंत को लखनऊ के अस्पताल ले जाया गया।

मठ मनीराम छावनी के निवासी नयन दास ने कहा कि ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट के अलावा, गोपाल दास सर्दी और खांसी से पीड़ित हैं और उन्हें बहुमूत्र की समस्या भी है। उन्होंने कहा कि यहां के डॉक्टरों ने महंत गोपाल दास को कुछ समय के लिए अपनी निगरानी में रखा लेकिन बाद में उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल भेज दिया।

महंत नृत्य गोपाल दास पिछले साल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। संक्रमण के बाद उनका लंबे समय तक इलाज चला था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra chief admitted to Medanta Hospital in Lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे