मुंबईः शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने श्रद्धा वालकर हत्याकांड को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को लेकर कहा कि ऐसे लोगों को खुले बाजार में फांसी पर लटकाना चाहिए। गौरतलब है कि आफताब ने अपनी लिव-इन पार्टनर की गला दबाकर हत्या कर दी थी इसके बाद उसके 35 टुकड़े करके दिल्ली के महरौली जंगल में ठिकाने लगा दिया था।
संजय राउत ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसे लव जिहाद कहें या कुछ कहें लेकिन लड़कियां हमारी मर रही हैं। और हमें ही कुछ करना होगा। बकौल शिवसेना नेता- 'श्रद्धा की जिस तरह से हत्या हुई और जो हमें सबूत दिख रहे हैं उस आधार पर ऐसे लोगों को खुले बाजार में फांसी पर लटकाना चाहिए। इसे लव-जिहाद कहें या कुछ कहें लेकिन लड़कियां तो हमारी मर रही हैं। कानून कुछ नहीं करेगा, समाज को ही उतरना पड़ेगा।'
श्रद्धा महाराष्ट्र के पालघर की रहनेवाली थी। वह आफताब के साथ 2019 से लिव-इन में रह रही थी। दोनों अप्रैल में दिल्ली आए थे। पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच रिश्ते बिगड़ते गए। आरोपी ने पूछताछ में कहा कि श्रद्धा उसपर शादी को लेकर दबाव बना रही थी इसलिए उसकी हत्या कर दी। श्रद्धा के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया। वह 5 दिनों के लिए पुलिस रिमांड में हैं।
महाराष्ट्र पुलिस के एक अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया है कि श्रद्धा हत्याकांड को लेकर पूछताछ के लिए अक्टूबर की शुरुआत में आरोपी आफताब पूनावाला को बुलाने पर उसके चेहरे पर पछतावे का कोई भाव नहीं था। उन्होंने बताया, "वह (आरोपी) आत्मविश्वास से भरा नजर आया। हमने दिल्ली के थाने में उससे घंटों पूछताछ की...लेकिन उस पर कभी शक नहीं हुआ।"