तमिलनाडु में जमीन विवाद में गोली चली, दो लोग घायल

By भाषा | Updated: November 16, 2020 17:01 IST2020-11-16T17:01:20+5:302020-11-16T17:01:20+5:30

Shot in land dispute in Tamil Nadu, two people injured | तमिलनाडु में जमीन विवाद में गोली चली, दो लोग घायल

तमिलनाडु में जमीन विवाद में गोली चली, दो लोग घायल

डिंडीगुल (तमिलनाडु), 16 नवंबर तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले के पलानी कस्बे में जमीन के विवाद को लेकर हुए झगड़े में एक सिनेमाघर के 70 वर्षीय मालिक ने दिन-दहाड़े कथित रूप से गोली मार कर दो लोगों को घायल कर दिया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सड़क पर हुई इस घटना के तुरंत बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने अपराध के लिए देशी कट्टा का इस्तेमाल किया था।

अधिकारी ने बताया कि दो व्यक्ति किसी और के मालिकाना हक वाली जमीन पर बाड़ लगाने आए और दावा करने लगे की जमीन उनकी है। इसे लेकर उनकी बुजुर्ग व्यक्ति के साथ कहासुनी हो गई। कहासुनी के बीच बुजुर्ग ने अचानक पिस्तौल निकाली और गोली चला दी। घटना में दोनों लोग घायल हो गए।

घायलों में से एक को मदुरै के सरकारी राजाजी अस्पताल में रेफर किया गया है जबकि दूसरे का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shot in land dispute in Tamil Nadu, two people injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे