फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर गायिका को प्रताड़ित करने के आरोप में शॉर्ट फिल्म निर्देशक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 17, 2021 22:19 IST2021-07-17T22:19:07+5:302021-07-17T22:19:07+5:30

Short film director arrested for torturing singer by creating fake social media account | फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर गायिका को प्रताड़ित करने के आरोप में शॉर्ट फिल्म निर्देशक गिरफ्तार

फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर गायिका को प्रताड़ित करने के आरोप में शॉर्ट फिल्म निर्देशक गिरफ्तार

हैदराबाद, 17 जुलाई बिना सहमति के एक तेलुगू गायिका का नाम और जानकारी लेकर सोशल मीडिया पर उसका फर्जी अकाउंट बनाकर उसे कथित रूप से प्रताड़ित करने को लेकर पुलिस ने शॉर्ट फिल्मों के एक निर्देशक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि गायिका के पिता ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उस व्यक्ति ने उनकी बेटी के नाम पर एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी खोली है और उसकी तस्वीर का उपयोग ‘लोगो’ के रूप में कर रहा है। इसी आधार पर व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने गायिका के नाम पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसकी तस्वीरों का इस्तेमाल करके अकाउंट बनाए, जिससे उन्हें बहुत परेशानी हुई। साथ ही आरोपी ने गायिका को अपने साथ व्यवसाय करने के लिए मंजूरी देने को मजबूर किया।

पुलिस ने बताया, गायिका ने जब आरोपी को ये सब करने से मना किया तो, उस व्यक्ति ने इंकार कर दिया और सभी गतिविधियां पहले ही तरह ही चलाते रहने के लिए उससे अनापत्ति प्रमाणपत्र देने को कहा।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने गायिका को उसके काम में हस्तक्षेप नहीं करने की भी चेतावनी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Short film director arrested for torturing singer by creating fake social media account

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे