शार्ट सर्किट से कॉल सेंटर में लगी आग, मां-बेटे की मौत, सात अन्य झुलसे
By भाषा | Updated: April 7, 2021 22:04 IST2021-04-07T22:04:42+5:302021-04-07T22:04:42+5:30

शार्ट सर्किट से कॉल सेंटर में लगी आग, मां-बेटे की मौत, सात अन्य झुलसे
हाजीपुर, सात अप्रैल बिहार के वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के एक बाजार में स्थित एक कॉल सेंटर में बुधवार को शार्ट-सर्किट के कारण आग लग गयी जिससे उसकी चपेट में आकर मां और बेटे की मौत हो गयी जबकि सात अन्य लोग उसमें झुलसकर जख्मी हो गए । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि हाजीपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राघव दयाल मौके पर पहुंचे और अपनी निगरानी में आग में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया । उन्होंने बताया कि अग्निशमन दस्ते की मदद से आग पर काबू पाया गया ।
पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान सुनीता देवी (58) और उनके पुत्र विकास कुमार (28) के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि मरने वाले दोनों व्यक्ति कॉल सेंटर के उपर वाले हिस्से में रह रहे थे ।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में सात अन्य लोग झुलस गये, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।