रेमडेसिविर के नकली इंजेक्शन बेचने के आरोप में दुकानदार गिरफ्तार

By भाषा | Published: May 8, 2021 05:51 PM2021-05-08T17:51:16+5:302021-05-08T17:51:16+5:30

Shopkeeper arrested for selling fake injections of Remadecivir | रेमडेसिविर के नकली इंजेक्शन बेचने के आरोप में दुकानदार गिरफ्तार

रेमडेसिविर के नकली इंजेक्शन बेचने के आरोप में दुकानदार गिरफ्तार

भिवानी (हरियाणा), आठ मई जिला पुलिस ने कोविड-19 की मरीज के परिजन को 70 हजार रुपये में रेमडेसिविर इंजेक्शन की दो नकली शीशियां बेचने के आरोप में एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है।

सीआईए द्वितीय इंचार्ज इंस्पेक्टर श्रीभगवान ने बताया कि यह मामला 29 अप्रैल से एक मई के बीच का है। उन्होंने बताया, ‘‘कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला इस दौरान निजी अस्पताल में भर्ती थी। डॉक्टरों की सलाह पर उसके परिजनों ने अस्पताल परिसर में स्थित दवाई के दुकानदार से रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने के लिए संपर्क किया। दुकानदार ने परिजनों को बताया कि उसके पास इंजेक्शन नहीं है, लेकिन वह व्यवस्था करवा सकता है। मरीज के परिजनों ने दुकानदार की मदद से 70 हजार रुपये में इंजेक्शन की दो शीशियां खरीदीं।’’

प्राप्त शिकायत के आधार पर श्रीभगवान ने बताया, ‘‘परिजनों ने नकली इंजेक्शन बेचे जाने की लगातार आ रही खबरों के कारण दोनों शीशियों की तस्वीरें अन्य मित्रों/रिश्तेदारों को भेजीं। इसपर ज्यादातर जगहों से उन्हें इंजेक्शन के नकली होने की सूचना मिली। इसके बाद उन्होंने इंजेक्शन दुकानदार को वापस करना चाहा लेकिन उसने इंकार कर दिया।’’

उन्होंने बताया, ‘‘इसबीच परिजन महिला मरीज को घर ले आए जहां उसकी मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने फिर से इंजेक्शन लौटाने का प्रयास किया, लेकिन दुकानदार ने उसे वापस नहीं लिया।’’

श्रीभगवान ने बताया कि घटना के बाद परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। उनकी शिकायत के आधार पर शुक्रवार शाम पुलिस और औषधि नियंत्रक हेमंत ग्रोवर की टीम ने अस्पताल में छापा मारा और दुकानदार इंदर सिंह को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि सिंह को अदालत में पेश कर उसे पुलिस हिरासत में देने का अनुरोध किया जाएगा।

पुलिस इसमें आगे की कार्रवाई कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shopkeeper arrested for selling fake injections of Remadecivir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे