कंगना रनौत के प्रोडक्शन में ‘टीकू वेड्स शेरू’ की शूटिंग शुरू
By भाषा | Updated: November 8, 2021 12:54 IST2021-11-08T12:54:21+5:302021-11-08T12:54:21+5:30

कंगना रनौत के प्रोडक्शन में ‘टीकू वेड्स शेरू’ की शूटिंग शुरू
मुंबई, आठ नवंबर अभिनेत्री कंगना रनौत के प्रोडक्शन के तहत ‘टीकू वेड्स शेरू’ की शूटिंग शुरू हो गई। इस फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी काम कर रहे हैं।
इस फिल्म का निर्देशन साई कबीर कर रहे हैं और इसमें अवनीत कौर भी नजर आएंगी। रनौत ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला लुक भी साझा किया। रनौत ने कहा कि वह ऐसे दिन फिल्म का निर्माण शुरू कर रोमांचित महसूस कर रही हैं, जब उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा जाएगा। अभिनेत्री को सोमवार को दिल्ली में एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करेंगे।
यह फिल्म मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही है। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पोस्ट में ऑनलाइन प्रसारण मंच अमेजन प्राइम वीडियो को भी टैग किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।