कश्मीर में प्रधानाचार्य एवं शिक्षक की कायरतापूर्ण हत्या से हैरान हूं: प्रधान

By भाषा | Updated: October 7, 2021 18:37 IST2021-10-07T18:37:41+5:302021-10-07T18:37:41+5:30

Shocked by the cowardly murder of principal and teacher in Kashmir: Pradhan | कश्मीर में प्रधानाचार्य एवं शिक्षक की कायरतापूर्ण हत्या से हैरान हूं: प्रधान

कश्मीर में प्रधानाचार्य एवं शिक्षक की कायरतापूर्ण हत्या से हैरान हूं: प्रधान

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने श्रीनगर के एक स्कूल में बृहस्पतिवार को एक महिला प्रधानाचार्य और एक शिक्षक की ‘‘कायरतापूर्ण’’ हत्या पर हैरानी जताई।

मंत्री ने ट्वीट किया, “ कट्टरपंथियों द्वारा बेगुनाह नागरिकों पर ये हमले न सिर्फ उनकी मान्यताओं के खोखलेपन को उजागर करते हैं बल्कि यह घाटी में सामान्य स्थिति को लेकर सीमा पार बैठे उनके आकाओं की निराशा भी दिखाते हैं। आतंक के गुनाहगारों से सख्ती से निपटा जाएगा।”

सरकारी बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय, ईदगाह की प्रधानाचार्य सुपिंदर कौर और शिक्षक दीपक चंद की पूर्वाह्न करीब सवा 11 बजे आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उस समय स्कूल में कोई विद्यार्थी नहीं था।

मंत्री ने कहा, “ श्रीनगर में सरकारी बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं शिक्षक और अन्य नागरिकों की हत्या से बेहद हैरान हूं।”

पिछले पांच दिनों में आतंकवादियों ने सात लोगों की हत्या कर दी है। सात में से चार अल्पसंख्यक समुदाय के थे। छह लोगों की हत्या श्रीनगर में की गई है जो घाटी का मुख्य शहरी केंद्र है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shocked by the cowardly murder of principal and teacher in Kashmir: Pradhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे