डिलीवरी ब्वाय से मारपीट के आरोप में शिवसेना कार्यकर्ता, तीन अन्य पर मामला दर्ज
By भाषा | Updated: July 30, 2021 20:37 IST2021-07-30T20:37:34+5:302021-07-30T20:37:34+5:30

डिलीवरी ब्वाय से मारपीट के आरोप में शिवसेना कार्यकर्ता, तीन अन्य पर मामला दर्ज
मुंबई, 30 जुलाई मुंबई के पश्चिमी उपनगर कांदिवली में एक छोटे से विवाद को लेकर एक ई-कॉमर्स कंपनी के डिलीवरी ब्वाय की कथित तौर पर पिटाई करने के आरोप में शिवसेना के एक कार्यकर्ता और तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार की है, जब पीड़ित राहुल शर्मा (22) को शिवसेना कार्यकर्ता संजय म्हात्रे और अन्य लोगों ने मामूली बात पर कथित तौर पर पीटा था।
उन्होंने बताया कि शर्मा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर समतानगर थाने में आईपीसी की धारा 324 और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस ने बुधवार को म्हात्रे और तीन अन्य को गिरफ्तार किया और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।