Coronavirus: शिवराज ने कुर्सी संभालते ही आधी रात की हाई लेवल मीटिंग, भोपाल-जबलपुर में लगाया कर्फ्यू

By गुणातीत ओझा | Published: March 24, 2020 05:55 AM2020-03-24T05:55:34+5:302020-03-24T05:55:34+5:30

मध्यप्रदेश की सत्ता पर काबिज होते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आधी रात हाई लेवल मीटिंग बुलाई और भोपाल-जबलपुर में कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया। मीटिंग में शिवराज ने कोरोना के खिलाफ जारी मुहिम का जायजा लिया।

shivraj singh chouhan holds high level meeting for covid 19 after taking charge as cm of madhya pradesh imposed curfew in bhopal jabalpur | Coronavirus: शिवराज ने कुर्सी संभालते ही आधी रात की हाई लेवल मीटिंग, भोपाल-जबलपुर में लगाया कर्फ्यू

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने भोपाल और जबलपुर में लगाया कर्फ्यू

Highlightsमध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देर रात शिवराज ने बुलाई हाईलेवल मीटिंगकोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने भोपाल और जबलपुर में लगाया कर्फ्यू

भोपालः मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभालते ही शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ने के लिए आधी रात हाईलेवल मीटिंग बुलाई। बैठक में शिवराज के साथ पुलिस, प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने कोरोना को हराने की योजना बनाई। उन्होंने सोमवार देर रात कोरोना को महामारी घोषित करते हुए बल्लभ भवन (मंत्रालय) में आयोजित मीटिंग में संक्रमण को रोकने की तैयारियों का जायजा लिया। चौहान ने सोमवार रात ही चौथी प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

मीटिंग खत्म होने के बाद शिवराज सिंह ने आज मंगलवार से भोपाल और जबलपुर में कर्फ्यू की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य के 36 जिलों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन होना चाहिए और लोगों से घर पर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान भी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध होंगी।

बताते चलें कि सोमवार की रात विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद शिवराज ने कोरोना के खिलाफ जंग का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था, 'सबसे पहले कोरोना का संकट है। हमारे कार्यकर्ताओं तथा जनता से अपील है कि यह जश्न का समय नहीं है। ये तत्काल काम में जुटने का समय है। कोई घर से बाहर ना निकले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो इच्छा शक्ति दिखाई है उससे जुड़ना है। संपर्क की चेन तोड़ना है। कोई समारोह नहीं होगा। शपथ लेने के तत्काल बाद वल्लभ भवन (प्रदेश मंत्रालय) में बैठ जाउंगा, कोरोना से निपटने के लिए।’ चौहान ने कहा, ‘इस महामारी से निपटना है। पूरी ताकत के साथ मिलकर इस महामारी से निपटेंगे। बीमारी से लड़ेंगे, जुझेंगे और इसे समाप्त करेंगे। फिर से प्रदेश का विकास करेंगे।’

भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार रात को चौथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्हें शपथ राज्यपाल लालजी टंडन ने दिलाई। इसी के साथ उन्होंने चौथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने का इतिहास रच लिया है। उन्होंने अकेले ही शपथ ली। उनके मंत्रिमंडल के किसी भी सदस्य ने आज शपथ नहीं ली। यहां राजभवन में रात नौ बजे हुए शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल टंडन ने उन्हें मुख्यमंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। देश एवं विश्व में चल रहे कोरोना वायरस के खतरे के चलते कार्यक्रम को संक्षिप्त एवं सामान्य रखा गया। इसमें निवर्तमान मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा चुनिंदा विधायक उपस्थित थे।

Web Title: shivraj singh chouhan holds high level meeting for covid 19 after taking charge as cm of madhya pradesh imposed curfew in bhopal jabalpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे