MP: शिवराज ने कहा- कुछ मांगने जाने से बेहतर, मरना समझूंगा

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: December 12, 2023 04:10 PM2023-12-12T16:10:09+5:302023-12-12T16:14:45+5:30

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने पद से हटते ही बड़ा बयान दिया है शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल को इस्तीफा देने के दूसरे दिन सीएम हाउस में मीडिया को बुलाया। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको याद होगा उस दिन भी कहा था। बाकी दिल्ली में है,आप दिल्ली जाएंगे क्या? एक बात में बड़ी विनम्रता के साथ कहता हूं अपने लिए कुछ मांगने जाने से बेहतर, मैं मरना समझूंगा। वह मेरा काम नहीं है इसलिए मैंने कहा था मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा ।

Shivraj said- I would rather die than go to ask for something. | MP: शिवराज ने कहा- कुछ मांगने जाने से बेहतर, मरना समझूंगा

MP: शिवराज ने कहा- कुछ मांगने जाने से बेहतर, मरना समझूंगा

Highlightsशिवराज सिंह चौहान की मीडिया से चर्चासीएम पद से हटते ही कहीं बड़ी बातकुछ मांगने जाने से बैहतर,मरना समझूंगा

शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद जाने के सवाल पर कहा कि पार्टी कार्यकर्ता के नाते पार्टी मेरे लिए सदैव मिशन है। सीएम रहते भी मेरे रिश्ते जनता से थे। मामा का रिश्ता- प्यार का रिश्ता। भैया का रिश्ता है विश्वास का रिश्ता । जब तक मेरी सांस चलेगी मैं यह प्यार और विश्वास का रिश्ता टूटने नहीं दूंगा।

 शिवराज सिंह चौहान ने इसके तत्काल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नेतृत्व का आभार भी जाता दिया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा की केंद्रीय नेतृत्व ने मार्गदर्शन किया प्रदेश अध्यक्ष से भी सहयोग मिला सभी का आभारी हूं।अपनी लाडली बहन योजना पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा महिला सशक्तिकरण मेरे वोट हासिल करने का जरिया कभी नहीं रही। लाडली लक्ष्मी योजना कन्या विवाह संबल लाडली बहन योजना से खुशहाली लाने का काम किया गया। शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल के सदस्य प्रशासनिक अफसर और मुख्यमंत्री निवास के कर्मचारियों के प्रति भी आभार जताया।

शिवराज की अगली भूमिका क्या

शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि उनकी अगली भूमिका क्या होगी जो पार्टी तय करेगी। एक कार्यकर्ता के नाते वह भूमिका मेरी होगी। शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहन के काम को नई सरकार के द्वारा आगे बढ़ाए जाने की बात कही।

 शिवराज सिंह चौहान ने नए मुख्यमंत्री के सामने राखी मांग

 शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं नवनियुक्त मुख्यमंत्री से एक मांग करना चाहता हूं मुझे रोज पेड़ लगाने दें। और इसके लिए मुझे जगह उपलब्ध कराई जाए।


शिवराज से लिपटकर रोई लाडली बहना

मुख्यमंत्री निवास पर पहुंची एक महिला ने शिवराज सिंह चौहान से लिपटकर उनके जाने पर दुख जताया।दरअसल लाडली लक्ष्मी और लाडली बहन जैसी योजना के जरिए शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के दिल में जगह बना ली थी और यही वजह है कि मुख्यमंत्री निवास पर शिवराज से मिलने पहुंची महिला उनसे गले मिलते हुए रोने लगी। शिवराज सिंह चौहान ने भी उसे भरोसा दिया । हालांकि मुख्यमंत्री पद जाने के बाद नई भूमिका की तैयारी में लगे शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर वह तमाम सवाल नजर आ रहे थे जो वह मौन रहकर पार्टी से पूछ रहे थे।
 

Web Title: Shivraj said- I would rather die than go to ask for something.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे