शिवपाल यादव ने 'जनाक्रोश रैली' में योगी सरकार पर लगाया दंगे भड़काने का आरोप, मंच पर मुलायम भी मौजूद

By भाषा | Published: December 9, 2018 04:39 PM2018-12-09T16:39:01+5:302018-12-09T16:40:32+5:30

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने केन्द्र और उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा पर रविवार को निशाना साधते हुए कहा कि उसने देश को कमजोर किया है और वह लोकसभा चुनाव में सियासी फायदा लेने के लिये दंगा भड़काना चाहती है।

Shivpal yadav accused Yogi Government for communal riot in presence of Mulayam Singh Yadav | शिवपाल यादव ने 'जनाक्रोश रैली' में योगी सरकार पर लगाया दंगे भड़काने का आरोप, मंच पर मुलायम भी मौजूद

शिवपाल यादव ने 'जनाक्रोश रैली' में योगी सरकार पर लगाया दंगे भड़काने का आरोप, मंच पर मुलायम भी मौजूद

अपनी नई पार्टी बनाने के बाद शिवपाल यादव आज लखनऊ के रमाबाई मैदान पर जन आक्रोश रैली कर रहे हैं। उन्होंने इस रैली में आने के लिए सपा के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को न्योता दिया था। लोगों में इस बात को लेकर उत्सुकता थी कि मुलायम सिंह यादव रैली में आते हैं नहीं ? 

शिवपाल भी उनके रैली में पहुंचने को लेकर आशंकित थे। उन्होंने कल ही एक बयान दिया था कि नेता जी रैली में आयें चाहे नहीं, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन मुलायम सिंह यादव के पहुंचने के कारण उनका उत्साह कई गुना बढ़ चुका है। मुलायम सिंह यादव ने भी इस बात पर मुहर लगा दिया कि वो आज भी अपने भाई के साथ हैं। 

शिवपाल ने रैली में योगी आदित्यनाथ की सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने विकास कार्यों की अनदेखी की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अच्छे दिन और विकास के सपने दिखाकर सत्ता हासिल की, लेकिन न तो अच्छे दिन आए और न ही सूबे का विकास हुआ। 

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने केन्द्र और उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा पर रविवार को निशाना साधते हुए कहा कि उसने देश को कमजोर किया है और वह लोकसभा चुनाव में सियासी फायदा लेने के लिये दंगा भड़काना चाहती है।

शिवपाल ने कहा, ‘‘भाजपा ने देश को कमजोर किया है। हम भाजपा को देश और प्रदेश से हटाएंगे ... हम शांति और भाईचारा चाहते हैं लेकिन सांप्रदायिक लोग दंगे भड़काना चाहते हैं।’’ 

उन्होंने कहा कि वर्ष 1992 में तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा सुरक्षा की गारंटी का हलफनामा देने के बावजूद बाबरी मस्जिद को तोड़ दिया गया था। वह देश में फिर से वही आग फैलाना चाहती है। आज लोग मुसलमान का नाम लेने में घबराने लगे हैं। 

शिवपाल ने कहा, ‘‘पिछली 25 नवम्बर को अयोध्या में ‘धर्म सभा’के नाम पर माहौल खराब करने की कोशिश की गयी थी लेकिन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के लोग सड़कों पर निकल पड़े थे कि हम अयोध्या में दंगा नहीं होने देंगे।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘वर्तमान की बेईमान, निकम्मी और झूठी सरकार को हटाने की आवश्यकता है। हम और नेता जी (सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव) मुसलमानों के साथ खडे़ हैं। हम कर्मचारियों को पुरानी पेंशन भी देना चाहते हैं। वायदा करते हैं कि हम पुरानी पेंशन दिलाने का काम करेंगे। संविदाकर्मियों को भी समायोजित करने की दिशा में वह गंभीरता से प्रयत्न करेंगे।’’

उन्होंने नारेबाजी के बीच आश्वासन दिया कि नौजवानों के लिए रोजगार की वह व्यवस्था करेंगे।

रैली स्थल रमाबाई आंबेडकर मैदान पूरी तरह भरा हुआ था । मैदान के बाहर की सड़कों पर भी जनसैलाब उमड़ा था। रैली में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और उनकी छोटी बहू अपर्णा यादव शामिल हुए।


 

Web Title: Shivpal yadav accused Yogi Government for communal riot in presence of Mulayam Singh Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे