शिवपाल सिंह ने बताया लोकसभा चुनाव क्यों हारी सपा, एक राष्ट्र, एक चुनाव का किया समर्थन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 20, 2019 08:59 IST2019-06-20T08:59:08+5:302019-06-20T08:59:08+5:30

शिवपाल सिंह यादव बुधवार (20 जून) को मैनपुरी सूबे में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मेनहती और ईमानदार बताया।

Shivpal Singh told why defeat of the SP in Lok Sabha elections, support one nation, an election | शिवपाल सिंह ने बताया लोकसभा चुनाव क्यों हारी सपा, एक राष्ट्र, एक चुनाव का किया समर्थन

फोटो-शिवपाल

Highlightsशिवपाल सिंह यादव पहले ही किसी भी राजनीतिक दल में विलय नहीं होने का संकेत दे चुके हैं।मैनुपुरी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे शिवपाल ने कहा कि नेताजी का पूरा आशीर्वाद उनकी और उनकी पार्टी के ऊपर है।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी पर तंज कसने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। मैनपुरी में शिवपाल ने लोकसभा चुनाव में सपा के हारने की वजह बताई है। उन्होंने कहा कि सपा अपने कर्मों से यह चुनाव हारी है। शिवपाल ने कहा, 'अगर सपा के सभी कर्म ठीक होते तो वह चुनाव नहीं हारती'

हिंदुस्तान न्यूज वेबसाइट के मुताबिक शिवपाल सिंह यादव बुधवार (20 जून) को मैनपुरी सूबे में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मेनहती और ईमानदार बताया। इसके अलावा शिवपाल ने मुलायम सिंह की तारीफ की। उन्होंने कहा कि नेताजी का पूरा आशीर्वाद उनकी और उनकी पार्टी के ऊपर है।

योगी आदित्यनाथ की तारीफ

योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेहनती और ईमानदार हैं लेकिन उनके अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्टाचार में डूबे हैं। सरकार के मंत्री भी भ्रष्टाचार में शामिल हैं।

एक राष्ट्र, एक चुनाव का किया समर्थन

वहीं, उन्होंन एक राष्ट्र, एक चुनाव का समर्थन किया और कहा कि वे देश में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने के पक्षधर हैं। उन्होंने कहा कि इससे देश का बड़ा फायदा होगा लेकिन अन्य चुनाव अलग-अलग होने चाहिए। इससे पहले  शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ अब उनका चैप्टर बंद हो गया है। यानि वह सपा में वापस नहीं जाएंगे।

शिवपाल पहले ही किसी भी राजनीतिक दल में विलय नहीं होने का संकेत दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि हमने तय किया है कि 2022 का विधानसभा चुनाव जोरदार तरीके से लड़ेंगे। शिवपाल ने कहा कि हम और हमारी पार्टी विधानसभा उपचुनाव के साथ ही 2022 के विधानसभा चुनाव पर ध्यान दे रहे हैं।

Web Title: Shivpal Singh told why defeat of the SP in Lok Sabha elections, support one nation, an election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे