दिग्विजय सिंह की सरकार में मंत्री रहे शिवनारायण मीणा का हुआ निधन, केदारनाथ जाने की कर रहे थे तैयारी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 12, 2019 14:00 IST2019-06-12T13:39:15+5:302019-06-12T14:00:00+5:30
शिवनारायण मीणा दिग्विजय सिंह के कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं. उनके निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शोक प्रकट किया है.

दिग्विजय सिंह की सरकार में मंत्री रहे शिवनारायण मीणा का हुआ निधन, केदारनाथ जाने की कर रहे थे तैयारी
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री शिवनारायण मीणा का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. केदारनाथ जाने की तैयारी कर रहे मीणा की रुद्रप्रयाग में आकस्मिक निधन हो गया. बुधवार को उनका पार्थिव शरीर चांचौड़ा लाया जाएगा.
शिवनारायण मीणा दिग्विजय सिंह के कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं. उनके निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शोक प्रकट किया है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा- पूर्व मंत्री और चांचौड़ा से कांग्रेस के पूर्व विधायक शिवनारायण मीना के निधन का दुःखद समाचार मिला. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ. विनम्र श्रद्धांजलि!
पूर्व मंत्री और चांचौड़ा से कांग्रेस के पूर्व विधायक शिवनारायण मीना के निधन का दुःखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ। विनम्र श्रद्धांजलि!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 12, 2019
मुख्यमंत्री कमलनाथ के ऑफिस से भी बयान जारी किया गया है.
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने पूर्व मंत्री श्री शिवनारायण मीणा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। @JansamparkMPpic.twitter.com/LtXnBdB4a8
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) June 12, 2019
कैलाश विजयवर्गीय ने भी ट्वीट कर लिखा है कि पूर्व मंत्री एवं चाचौड़ा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री शिवनारायण मीणाजी का रुद्र प्रयाग में ह्रदय गति रुक जाने से निधन का दुखद समाचार मिला है.
पूर्व मंत्री एवं चाचौड़ा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री शिवनारायण मीणाजी का रुद्र प्रयाग में ह्रदय गति रुक जाने से निधन का दुखद समाचार मिला है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दें एवं परिजनों को इस दुःख की घडी में संबल प्रदान करे।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) June 12, 2019
ॐ शांति pic.twitter.com/oAwjftFnpG
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दें एवं परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करे.