आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई के समक्ष पूछताछ के लिये पेश हुए शिवकुमार

By भाषा | Updated: November 25, 2020 18:15 IST2020-11-25T18:15:30+5:302020-11-25T18:15:30+5:30

Shivkumar appeared before CBI in connection with disproportionate assets case | आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई के समक्ष पूछताछ के लिये पेश हुए शिवकुमार

आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई के समक्ष पूछताछ के लिये पेश हुए शिवकुमार

बेंगलुरु, 25 नवंबर कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार अपने खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति के मामले में बुधवार को बेंगलुरु में पूछताछ के लिये सीबीआई के समक्ष पेश हुए।

सीबीआई ने शिवकुमार को 19 नवंबर को नोटिस जारी कर 23 नवंबर को पेश होने को कहा था लेकिन उन्होंने बल्लारी, मस्की और बसावा कल्याण में पहले से तय बैठकों का हवाला देते हुए समय मांगा था।

उनके अनुरोध पर सीबीआई अधिकारियों ने उन्हें बुधवार को पेश होने की इजाजत दे दी थी।

एजेंसी के समक्ष पेश होने से पहले शिवकुमार ने कहा कि वह जांच एजेंसी के अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे।

कनकापुरा से विधायक ने अपने समर्थकों को बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है और उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे उनकी बदनामी हो।

सीबीआई ने पांच अक्टूबर को कर्नाटक, दिल्ली और मुंबई समेत 14 स्थानों पर शिवकुमार और अन्य से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की थी।

जांच एजेंसी ने कहा था कि छापेमारी में उन्हें 57 लाख रुपये नकद और कुछ दस्तावेज बरामद हुए थे जिनमें संपत्ति के दस्तावेज, बैंक संबंधी सूचनाएं और कंप्यूटर की हार्ड डिस्क आदि शामिल हैं। उसने कहा कि जांच अभी जारी है।

सीबीआई ने शिवकुमार और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोत से 74.93 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति होने के आरोप में भी मामला दर्ज किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shivkumar appeared before CBI in connection with disproportionate assets case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे