‘पहले आओ, पहले पाओ’, महाराष्ट्र में 10 रुपये की ‘शिव भोजन थाली’, मंत्री छगन भुजबल ने कहा- आधार कार्ड की जरूरत नहीं

By भाषा | Updated: January 22, 2020 19:02 IST2020-01-22T19:00:09+5:302020-01-22T19:02:05+5:30

मीडिया में आई कुछ खबरों में कहा गया था कि सस्ती दर पर मिलने वाली इस थाली के लिये लोगों को अपना आधार कार्ड दिखाने की जरूरत होगी। भुजबल ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘किसी आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी।’’ राकांपा नेता ने कहा कि यह योजना 26 जनवरी से शुरू होगी।

'Shiva meal thali' of Rs 10 in Maharashtra, Minister Chhagan Bhujbal said - no Aadhaar card needed | ‘पहले आओ, पहले पाओ’, महाराष्ट्र में 10 रुपये की ‘शिव भोजन थाली’, मंत्री छगन भुजबल ने कहा- आधार कार्ड की जरूरत नहीं

इन कैंटीनों में ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक 75 से 150 लोगों को खाना परोसा जाएगा।

Highlightsउन्होंने कहा, ‘‘शिवसेना भोजन कैंटीन जिला मुख्यालयों और नगर निगम क्षेत्रों से शुरू की जाएगी।’’मंत्री ने कहा कि प्रत्येक कैंटीन में एक बार में 25 लोग खाना खा सकेंगे।

महाराष्ट्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने बुधवार को यह स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार की योजना के तहत 10 रुपये की ‘शिव भोजन थाली’ की खरीद के लिये आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी।

मीडिया में आई कुछ खबरों में कहा गया था कि सस्ती दर पर मिलने वाली इस थाली के लिये लोगों को अपना आधार कार्ड दिखाने की जरूरत होगी। भुजबल ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘किसी आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी।’’ राकांपा नेता ने कहा कि यह योजना 26 जनवरी से शुरू होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘शिवसेना भोजन कैंटीन जिला मुख्यालयों और नगर निगम क्षेत्रों से शुरू की जाएगी।’’ मंत्री ने कहा कि प्रत्येक कैंटीन में एक बार में 25 लोग खाना खा सकेंगे। इन कैंटीनों में ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक 75 से 150 लोगों को खाना परोसा जाएगा। गरीबों के लिये 10 रुपये की खाने की योजना पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों के दौरान शिवसेना का एक चुनावी वादा था। 

Web Title: 'Shiva meal thali' of Rs 10 in Maharashtra, Minister Chhagan Bhujbal said - no Aadhaar card needed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे