महाराष्ट्र में ‘शिव भोजन’ थाली अब ‘पार्सल’ के रूप में दी जाएगी

By भाषा | Updated: April 6, 2021 22:46 IST2021-04-06T22:46:09+5:302021-04-06T22:46:09+5:30

'Shiva food' plate in Maharashtra will now be given as 'parcel' | महाराष्ट्र में ‘शिव भोजन’ थाली अब ‘पार्सल’ के रूप में दी जाएगी

महाराष्ट्र में ‘शिव भोजन’ थाली अब ‘पार्सल’ के रूप में दी जाएगी

मुम्बई, छह अप्रैल महाराष्ट्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने मंगलवार को बताया कि एक सरकारी योजना के तहत जरूरतमंदों को दी जाने वाली ‘शिव भोजन’ थाली राज्य में लागू किए कोविड-19 प्रतिबंधों के मद्देनजर ‘पार्सल’ के रूप में मुहैया कराई जाएगी।

महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार ‘शिव भोजन’ योजना के तहत जरूरतमंदों को पांच रुपये में एक थाली भोजन मुहैया कराती है।

भुजबल ने बताया कि कोविड-19 से निपटने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के मद्देनजर ‘शिव भोजन’ थाली अब ‘पार्सल’ के रूप में दी जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ कोविड-19 के नए प्रतिबंधों के मद्देनजर, सभी होटल और रेस्तरां केवल ‘पार्सल’ के रूप में ही भोजन मुहैया कराएंगे ताकि सामाजिक दूरी बनाई रखी जा सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिए, शिव भोजन केन्द्रों पर भी खाना ‘पार्सल’ के रूप में दिया जाएगा। एक थाली की कीमत अब भी पांच रुपये ही रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Shiva food' plate in Maharashtra will now be given as 'parcel'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे