शिवसेना के कार्यकर्ता औरंगाबाद में कोविड-19 के बारे में जागरूकता पैदा करेंगे

By भाषा | Updated: April 2, 2021 17:43 IST2021-04-02T17:43:12+5:302021-04-02T17:43:12+5:30

Shiv Sena workers will create awareness about Kovid-19 in Aurangabad | शिवसेना के कार्यकर्ता औरंगाबाद में कोविड-19 के बारे में जागरूकता पैदा करेंगे

शिवसेना के कार्यकर्ता औरंगाबाद में कोविड-19 के बारे में जागरूकता पैदा करेंगे

औरंगाबाद, दो अप्रैल शिवसेना की औरंगाबाद इकाई जिले में कोरोना वायरस से प्रभावित गांवों और शहरी क्षेत्रों का शनिवार से पांच सप्ताह तक दौरा करेगी और लोगों में महामारी व उसके दिशा-निर्देशों साथ-साथ टीकाकरण को लेकर जागरूकता पैदा करेगी।

शिवसेना के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) एवं पार्टी की जिला इकाई के अध्यक्ष अंबादास दानवे ने शुक्रवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह दौरा तीन अप्रैल से शुरू होगा और नौ मई तक जारी रहेगा। इसका उद्देश्य गांवों और शहरी क्षेत्रों में लोगों में जागरूकता पैदा करना है।’’

उन्होंने कहा कि इस दौरे के तहत शिवसेना के कार्यकर्ता जिले के उन 54 गांवों में लोगों को जागरूक करेंगे जहां कोविड-19 मरीजों की संख्या दोहरे अंकों में पाई गई है। इसके अलावा कोविड देखभाल केन्द्रों का भी दौरा किया जायेगा।

दानवे ने कहा कि औरंगाबाद छावनी बोर्ड के आठ वार्ड और औरंगाबाद शहर के प्रत्येक वार्ड को इस कार्यक्रम के तहत कवर किया जाएगा।

शिवसेना के नेता ने कहा, ‘‘हम कोविड-19 दिशानिर्देशों के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करेंगे और उन्हें टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shiv Sena workers will create awareness about Kovid-19 in Aurangabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे