शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा- 'लोकसभा में 350 सांसद, अब बीजेपी को राम मंदिर बनाना चाहिए'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 18, 2019 12:01 PM2019-06-18T12:01:27+5:302019-06-18T12:01:27+5:30

बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने पहले घोषणा की थी कि उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी के नये सांसद संसद सत्र की शुरूआत से पहले अयोध्या जाएंगे और विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराएंगे।  

Shiv Sena Uddhav Thackeray says 350 MPs in LS, govt should take steps to build Ram temple | शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा- 'लोकसभा में 350 सांसद, अब बीजेपी को राम मंदिर बनाना चाहिए'

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा- 'लोकसभा में 350 सांसद, अब बीजेपी को राम मंदिर बनाना चाहिए'

Highlightsउद्धव ठाकरे ने कहा कि केंद्र सरकार राम मंदिर निर्माण का फैसला करे और जल्दी राम मंदिर बने।अयोध्या राम विवाद का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। 

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी के सभी 18 नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों के साथ 16 जून को अयोध्या पहुंचे हैं। उद्धव ठाक ने रामलला का दर्शन करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की बात पर ही बीजेपी के साथ गठबंधन किया था। अब लोकसभा में बीजेपी के पास 350 से ज्यादा सांसद हैं और देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है तो फिर मंदिर निर्माण भी होना चाहिए। 

उद्धव ठाकरे ने कहा, देश की जनभावना भी यही है कि राम मंदिर बनना चाहिए। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा पहले ठंडे बस्ते में पड़ा था, अब गति आने लगी है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि केंद्र सरकार राम मंदिर निर्माण का फैसला करे और जल्दी राम मंदिर बने। ऑर्डिनेंस लाकर मंदिर बनाया जाए।

उद्धव ठाकरे के पहले अयोध्या में यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी गए थे। उन्होंने महंत नृत्य गोपाल दास के सामने कहा, राम मंदिर बनने के दो ही रास्ते हैं, एक देश के मुस्लिम समुदाय से बात करके। दूसरा, सुप्रीम कोर्ट का। अयोध्या राम विवाद का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। 

उद्धव ठाकरे कुछ महीने पहले भी अयोध्या गये थे। शिवसेना के राज्यसभा सदस्य और प्रवक्ता संजय राउत ने को ट्वीट किया था, ‘‘उद्धव ठाकरे 16 जून को अयोध्या जाएंगे।’’ बीजेपी की सहयोगी पार्टी ने पहले घोषणा की थी कि ठाकरे और उनकी पार्टी के नये सांसद संसद सत्र की शुरूआत से पहले अयोध्या जाएंगे और विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराएंगे।  

Web Title: Shiv Sena Uddhav Thackeray says 350 MPs in LS, govt should take steps to build Ram temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे