"शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी और कांग्रेस मिलकर लड़ेगी लोकसभा चुनाव", संजय राउत ने इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 5, 2023 04:34 PM2023-12-05T16:34:47+5:302023-12-05T16:37:43+5:30

देश की राजधानी दिल्ली में कल होने वाली 'इंडिया' गठबंधन की बैठक से पहले शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि शिव सेना (यूबीटी), शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।

"Shiv Sena (UBT), NCP and Congress will fight Lok Sabha elections together", Sanjay Raut said before the India Alliance meeting | "शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी और कांग्रेस मिलकर लड़ेगी लोकसभा चुनाव", संजय राउत ने इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले कहा

फाइल फोटो

Highlightsसंजय राउत ने कहा कि शिव सेना (यूबीटी), एनसीपी और कांग्रेस मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगीराउत ने कहा कि इंडिया गठबंधन में दरार की खबरें गलत हैं, हम सभी एकजुट हैंगठबंधन की बैठक जल्दबाजी में नहीं बुलाई गई थी, चुनाव से पहले ही इस विषय में बात हो गई थी

मुंबई: देश की राजधानी दिल्ली में कल होने वाली 'इंडिया' गठबंधन की बैठक से पहले शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि शिव सेना (यूबीटी), शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।

संजय राउत ने गठबधन में दरार की कथित खबरों का खंडन करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन एकजुट है और गठबंधन की बैठक जल्दबाजी में नहीं बुलाई गई थी बल्कि विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले इसकी योजना बनाई जा रही थी।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, ''यह बैठक जल्दबाजी में नहीं बुलाई गई थी। चुनाव परिणाम घोषित होने से पहले ही इस बैठक की योजना बनाई जा रही थी और चुनाव परिणाम आने से दो दिन पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने उद्धव ठाकरे से बैठक के बारे में बात की थी। उद्धव ठाकरे खुद कल दिल्ली पहुंचेंगे और बैठक में हिस्सा लेंगे।"

उन्होंने कहा, ''हम, शिवसेना, शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी और कांग्रेस मिलकर महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। यहां पर भाजपा की ताकत नहीं बढ़ी है, वे शिवसेना, एनसीपी और अन्य पार्टियां को तोड़कर खुद को सक्षम बनाना चाहते हैं लेकिन महाराष्ट्र के लोग अन्य राज्यों के लोगों की तुलना में अलग सोचते हैं।''

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा था कि उन्हें ऐसी किसी बैठक की जानकारी नहीं है। बीते सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी इस बात से अनभिज्ञ थी कि इंडिया समूह नई दिल्ली में बैठक आयोजित करने की योजना बना रहा है।

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता, मेरे पास कोई जानकारी नहीं है इसलिए मैंने उत्तर बंगाल में एक कार्यक्रम रखा। अगर हमारे पास जानकारी होती, तो हम कार्यक्रम नहीं रखते। हम निश्चित रूप से बैठक में गए होते, लेकिन हम कोई जानकारी नहीं मिली है।”

हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि इंडिया गठबंधन की अगली बैठक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गठबंधन सहयोगियों को फोन किया था और उन्हें एकजुट होने के लिए बैठक में आमंत्रित किया था। इस संबंध में शरद पवार गुट की एनसीपी की नेता सुप्रिया सुले ने मुंबई बैठक के बाद संकेत दिया था कि अगली बैठक देश की राजधानी दिल्ली में होगी।

Web Title: "Shiv Sena (UBT), NCP and Congress will fight Lok Sabha elections together", Sanjay Raut said before the India Alliance meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे