देखें वीडियो: शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे की कार को बाइक सवार ने मारी टक्कर, दावा- पूर्व मंत्री ने हमलावर का पूछा हाल
By आजाद खान | Updated: June 28, 2023 21:28 IST2023-06-28T21:18:30+5:302023-06-28T21:28:06+5:30
दावा है कि इस घटना को शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने सामान्य घटना बताया है और टक्कर मारने वाले बाइक सवार का हाल भी पूछा है।

फोटो सोर्स: Twitter@Manishupkhabar
मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे की कार को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बाइक सवार को देखा गया है जो घटनास्थल से भागने की कोशिश कर रहा था। बताया जा रहा है कि जैसे ही पूर्व मंत्री की कार टर्न लेने जा रही थी तभी पीछे से बाइक ने टक्कर मार दी थी।
घटनास्थल पर मौजूद पूर्व मंत्री के सुरक्षागार्ड ने बाइक वाले को पकड़ लिया था और उसे जाने से रोका था। इस बीच वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर आ गए थे और बाइक वाले से घटना को लेकर पूछताछ और उसके कागजात को मांगने लगे थे। दावा है कि घटना के बाद शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने बाइक सवार से उसका हाल भी पूछा था।
क्या दिखा वीडियो में
वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि आदित्य ठाकरे की कार दादर स्थित शिव सेना भवन पहुंची हुई है और वह टर्न लेकर भवन में घुसने ही वाली थी कि उनकी कार को एक बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी थी। वीडियो में यह देखा जा सकता है कि इस घटना के बाद बाइक वाला वहां से भागना चाहता था लेकिन आदित्य ठाकरे के बॉडीगार्ड ने उसे रोक लिया।
#मुम्बई के दादर इलाके में आदित्य ठाकरे की गाड़ी हुई हादसे का शिकार..#शिवसेना भवन के पास #आदित्यठाकरे की गाड़ी को बाइक सवार ने मारी टक्कर..
— MANISH YADAV (@Manishupkhabar) June 28, 2023
आदित्य ठाकरे शिवसेना भवन की तरफ जा रहे थे,तभी पीछे ने बाइक सवार ने मारी टक्कर..
पुलिस ने बाइक चालक को लिया हिरासत में.. pic.twitter.com/771m3MeIWV
इतने में घटनास्थल के पास पुलिसवाले भी पहुंच गए और बाइक वाले से सवाल जवाब करने लगे। यही नहीं वीडियो के अगले हिस्से में बाइक वाले बाइक से नीचे उतरते हुए देखा गया है और वह पुलिस वालों से कुछ बात कर रहा है। हालांकि इस घटना के बाद बाइक सवार पर क्या केस हुआ और कोई कार्रवाई हुई की नहीं, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
क्या है पूरा मामला, आदित्य ठाकरे ने बाइक वाले का पूछा हाल
शुरुआती जांच में यह पता चला है कि बाइक सवार आदित्य ठाकरे की कार को ओवरटेक कर रहा था, इतनी में उसकी बाइक पूर्व मंत्री की कार से टकरा गई। घटना उस समय हुआ जब आदित्य ठाकरे की गाड़ी दाहिनी ओर मुड़कर शिव सेना भवन की ओर बढ़ रही थी।
दावा है कि घटना के बाद आदित्य ठाकरे ने बाइकर से पूछा है कि उसे कोई चोट तो नहीं न आई है। यही नहीं दावा यह भी है कि घटना पर बोलते हुए आदित्य ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि यह एक सामान्य घटना है।