शिवसेना सांसद संजय राउत से ईडी की 10 घंटे तक चली पूछताछ, बाहर निकलने के बाद बोले- उनके सभी सवालों के जवाब दिए, अगर फिर बुलाएंगे तो...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 2, 2022 06:55 AM2022-07-02T06:55:06+5:302022-07-02T07:08:26+5:30

संजय राउत से ईडी ने 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। शुक्रवार को ईडी ने उन्हें तलब किया था। बाहर आने के बाद राउत ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें बुलाया जाएगा तो फिर हाजिर होंगे...

Shiv Sena MP Sanjay Raut ED's interrogation lasted for 10 hours | शिवसेना सांसद संजय राउत से ईडी की 10 घंटे तक चली पूछताछ, बाहर निकलने के बाद बोले- उनके सभी सवालों के जवाब दिए, अगर फिर बुलाएंगे तो...

शिवसेना सांसद संजय राउत से ईडी की 10 घंटे तक चली पूछताछ, बाहर निकलने के बाद बोले- उनके सभी सवालों के जवाब दिए, अगर फिर बुलाएंगे तो...

Highlightsकेंद्रीय एजेंसी के कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी ईडी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में शिवसेना के कार्यकर्ता मौजूद थेशिवसेना नेता संजय राउत को ईडी ने धनशोधन के मामले में समन जारी किया था

मुंबईः शिवसेना नेता संजय राउत शुक्रवार को धनशोधन के मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। यहां से वे  10 घंटे से अधिक समय बाद बाहर निकले। राउत ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए और अगर उन्हें तलब किया गया तो वह फिर से केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश होंगे।

राउत पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे दक्षिण मुंबई में बलार्ड एस्टेट स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे और रात करीब 10 बजे वहां से बाहर निकले। राज्यसभा सदस्य ने बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘मैंने पूरा सहयोग दिया और उनके सभी सवालों के जवाब दिए। अगर वे मुझे बुलाएंगे तो मैं फिर हाजिर होऊंगा।’’

केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी क्योंकि वहां पर बड़ी संख्या में शिवसेना के कार्यकर्ता मौजूद थे। ईडी कार्यालय तक जाने वाली सड़कों पर अवरोधक लगाए गए थे। शिवसेना सांसद के ईडी कार्यालय पहुंचने पर उन्हें गले में भगवा मफलर पहने हुए देखा गया और उन्होंने अपने वकील के साथ कार्यालय में प्रवेश करने से पहले हाथ हिलाकर अपने समर्थकों का अभिवादन किया। अंदर जाने से पहले पत्रकारों से बातचीत में राउत ने कहा, ‘‘मैं जांच में एजेंसी के साथ सहयोग करूंगा। उसने मुझे तलब किया, वे मुझसे कुछ सूचना चाहते हैं और संसद सदस्य, जिम्मेदार नागरिक एवं एक राजनीतिक दल का नेता होने के नाते मेरा यह कर्तव्य है कि मैं उनके साथ सहयोग करूं।’’

उन्होंने कहा कि वह ‘‘निर्भीक और निडर’’ हैं, क्योंकि उन्होंने ‘‘जीवन में कुछ भी गलत नहीं किया है।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या यह राजनीति से प्रेरित मामला है, इस पर राउत ने कहा, ‘‘हमें बाद में यह पता चलेगा। मुझे लगता है मैं ऐसी एजेंसी के समक्ष पेश हो रहा हूं, जो निष्पक्ष है और मेरा उन पर पूरा भरोसा है।’’ इससे पहले दिन में, शिवसेना नेता ने ट्वीट किया था, ‘‘मैं आज अपराह्न 12 बजे ईडी के समक्ष पेश होऊंगा। मुझे जारी किए गए समन का मैं सम्मान करता हूं और जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करना मेरा कर्तव्य है। मैं शिवसेना कार्यकर्ताओं से ईडी कार्यालय में एकत्रित नहीं होने की अपील करता हूं। चिंता मत करिए।’’

ईडी ने मुंबई की एक ‘चॉल’ के पुन: विकास और राउत की पत्नी तथा दोस्तों से संबंधित वित्तीय लेनदेन से जुड़ी धनशोधन जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए राज्यसभा सदस्य को तलब किया था। एजेंसी ने राउत को 28 जून को तलब किया था। हालांकि, राउत ने ईडी के समन को उन्हें पार्टी के विधायकों की बगावत के मद्देनजर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों से लड़ने से रोकने की ‘‘साजिश’’ बताया था और कहा था कि वह मंगलवार को एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हो पाएंगे क्योंकि उन्हें अलीबाग में एक बैठक में भाग लेना है। इसके बाद ईडी ने नया समन जारी करते हुए उन्हें शुक्रवार को पेश होने के लिए कहा था। 

Web Title: Shiv Sena MP Sanjay Raut ED's interrogation lasted for 10 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे