शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा से निलंबन के बाद संसद टीवी का कार्यक्रम छोड़ा

By भाषा | Updated: December 5, 2021 16:17 IST2021-12-05T16:17:07+5:302021-12-05T16:17:07+5:30

Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi quits Parliament TV program after suspension from Rajya Sabha | शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा से निलंबन के बाद संसद टीवी का कार्यक्रम छोड़ा

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा से निलंबन के बाद संसद टीवी का कार्यक्रम छोड़ा

मुंबई, पांच दिसंबर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने रविवार को कहा कि उन्होंने संसद टीवी के कार्यक्रम 'मेरी कहानी' की एंकरिंग नहीं करने का फैसला किया है। चतुर्वेदी राज्यसभा के उन 12 सदस्यों में शामिल हैं, जिन्हें सदन में खराब आचरण के कारण हाल में निलंबित कर दिया गया था।

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को पांच दिसंबर को लिखे पत्र में चतुर्वेदी ने कहा, ''"मेरे मनमाने निलंबन के बाद, जिसने स्थापित संसदीय मानदंडों और नियमों को पूरी तरह से कलंकित किया है, मेरी और मेरी पार्टी की आवाज को दबाने की कोशिश की गई। जब मुझे संविधान की प्राथमिक शपथ से वंचित किया जा रहा है, ऐसे में मैं संसद टीवी का दायित्व निभाने को अनिच्छुक हूं।"

गौरतलब है कि 12 विपक्षी सांसदों को अगस्त में पिछले सत्र के दौरान उनके खराब आचरण के कारण सोमवार को संसद के पूरे शीतकालीन सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था । इनमें कांग्रेस के छह, तृणमूल कांग्रेस और शिवसेना के दो-दो, और भाकपा तथा माकपा के एक-एक सदस्य शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi quits Parliament TV program after suspension from Rajya Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे