महाराष्ट्र के बुलढाणा में सड़क दुर्घटना में शिवसेना विधायक, दो अन्य घायल

By भाषा | Updated: January 11, 2020 19:26 IST2020-01-11T19:26:51+5:302020-01-11T19:26:51+5:30

Shiv Sena MLA, two others injured in road accident in Buldhana, Maharashtra | महाराष्ट्र के बुलढाणा में सड़क दुर्घटना में शिवसेना विधायक, दो अन्य घायल

महाराष्ट्र के बुलढाणा में सड़क दुर्घटना में शिवसेना विधायक, दो अन्य घायल

Highlightsएक ट्रक के उनकी कार से टकरा जाने के बाद यह हादसा हुआ। शिवसेना के विधायक संजय रायमुलकर गंभीर रूप से घायल हो गए

 महाराष्ट्र के बुलढाणा से शिवसेना के विधायक संजय रायमुलकर, उनके चालक और अंगरक्षक शुक्रवार रात हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक के उनकी कार से टकरा जाने के बाद यह हादसा हुआ।

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि रायमुलकर (55), उनके चालक पंजाबराव गुधधे और पुलिस अंगरक्षक ध्यानेश्वर निकम बुलढाणा के मेहकर की तरफ जा रहे थे जब यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया, “सामने से तेज रफ्तार से आ रहे टाटा 407 ट्रक ने विधायक की कार में टक्कर मार दी और उसे पलट दिया। तीनों को गंभीर चोटें आईं हैं और उन्हें पास के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां से उन्हें औरंगाबाद के सुपर स्पेशिएलिटी केंद्र में भर्ती कराया गया।”

उन्होंने बताया कि मेहकर थाने ने लापरवाही से गाड़ी चलाने और अन्य अपराधों के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच जारी है। 

Web Title: Shiv Sena MLA, two others injured in road accident in Buldhana, Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे