Sanjay Raut ED Summon: आज 12 बजे ईडी के सामने पेश होने जा रहे है संजय रावत, ट्वीट कर दी जानकारी, शिवसैनिकों से की है ये खास अपील

By आजाद खान | Published: July 1, 2022 09:42 AM2022-07-01T09:42:25+5:302022-07-01T10:55:15+5:30

Sanjay Raut ED Summon: आपको बता दें कि संजय रावत के करीबी माने जाने वाले प्रवीण रावत को मुंबई के पात्रा चॉल घोटाले में आरोपी पाया गया है। इस पर कार्रवाई करते हुए ईडी ने प्रवीण रावत के साथ संजय रावत की पत्नी की भी संपत्तियों को जब्त कर लिया है।

shiv sena leader Sanjay Raut visit ED office 12 noon Summon said twitter appeal all shiv sainiks maharashtra cm eknath shinde | Sanjay Raut ED Summon: आज 12 बजे ईडी के सामने पेश होने जा रहे है संजय रावत, ट्वीट कर दी जानकारी, शिवसैनिकों से की है ये खास अपील

Sanjay Raut ED Summon: आज 12 बजे ईडी के सामने पेश होने जा रहे है संजय रावत, ट्वीट कर दी जानकारी, शिवसैनिकों से की है ये खास अपील

Highlightsसंजय रावत आज ईडी के सामने पेश होंगे। इस दौरान उन्होंने अपील करते हुए एक ट्वीट भी किया है। इससे पहले भी ईडी ने रावत को बुलाया था पर वे नहीं गए थे।

Sanjay Raut On ED Summon: महाराष्ट्र में नए सीएम बनने के बाद भी राज्य में बीजेपी और शिवसेना के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। शिवसेना जहां भाजपा पर यह आरोप लगाते आ रही है कि पार्टी ईडी का डर दिखाकर शिवसेना के विधायकों को बगावत करने के लिए मजबूर कर रही है। वहीं इस बीच आज फिर शिवसेना नेता संजय रावत को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। वे आज दिन में 12 बजे ईडी ऑफिस जाएंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है। 

संजय रावत ने क्या ट्वीट किया 

ईडी द्वारा पूछताछ को लेकर संजय रावत ने ट्वीट कर अपील की है। उन्होंने कहा है, "मैं आज दोपहर 12 बजे ईडी के सामने पेश होने जा रहा हूं। मुझे जारी किए गए समन का मैं सम्मान करता हूं और जांच एजेंसी का सहयोग करना मेरा कर्तव्य है। मैं सभी शिवसेना कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वो ईडी दफ्तर के बाहर जमा न हों। चिंता मत कीजिए।" 

आपको बता दें कि इससे पहले भी ईडी ने संजय रावत को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उस समय रावत पूछताछ के लिए नहीं गए थे। रावत ने ईडी के सामने हाजिर होने के लिए कुछ समय मांगा था जिसके बाद ईडी द्वारा आज फिर उन्हें नोटिस जारी कर बुलाया गया है। संजय रावत ने महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट को देखते हुए उस समय वे ईडी के पास नहीं गए थे। 

क्या है पूरा मामला? 

आपको बता दें कि संजय रावत को ईडी मुंबई के पात्रा चॉल घोटाले के बारे में पूछताछ के लिए बुला रही है। आरोप है कि पुनर्वास योजना के नाम पर करोड़ो रुपए का घोटाला हुआ है। ईडी ने संजय रावत के करीबी प्रवीण रावत को इस मामले में सीधा आरोपी पाया है। 

यही नहीं ईडी ने इससे पहले प्रवीण रावत और संजय रावत की पत्नी से जुड़ी संपत्तियों को भी जब्त कर लिया है। आरोप है कि इस घोटाले में करीब एक हजार करोड़ रुपए का स्कैम हुआ है। वहीं संजय रावत ने इन आरोपो को गलत ठहराया है और केंद्र सरकार पर उन्हें निशाना बनाने का आरोप भी लगाया है। 

Web Title: shiv sena leader Sanjay Raut visit ED office 12 noon Summon said twitter appeal all shiv sainiks maharashtra cm eknath shinde

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे