शिवसेना ने हरियाणा चुनावों में उमर खालिद पर 'हमले' के आरोपी को दिया टिकट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 9, 2019 07:46 IST2019-10-09T07:46:11+5:302019-10-09T07:46:11+5:30

शिवसेना ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों में बहादुरगढ़ से पूर्व जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष उमर खालिद पर हमले के आरोपी नवीन दलाल को टिकट दिया है

Shiv Sena fields Naveen Dalal from Bahadurgarh, accused of attacking JNU’s Umar Khalid | शिवसेना ने हरियाणा चुनावों में उमर खालिद पर 'हमले' के आरोपी को दिया टिकट

शिवसेना ने उमर खालिद पर हमले के आरोपी को दिया बहादुरगढ़ से टिकट

Highlightsशिवसेना ने बहादुरगढ़ से नवीन दलाल को बनाया अपना उम्मीदवार नवीन दलाल पर है एक और आरोपी के साथ उमर खालिद पर हमले का आरोप

शिवसेना ने 21 अक्टूबर को होने वाले आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए बहादुरगढ़ से नवीन दलाल को टिकट दिया है। दलाल पिछले साल जेएनयू के पूर्व छात्र संघ नेता उमर खालिद पर हमला करने वाले दो आरोपियों में से एक हैं। 

स्व-घोषित गौरक्षक, दलाल छह महीने पहले ही 'राष्ट्रवाद और गौरक्षा' के सिद्धांतों की वजह से शिव सेना से जुड़े थे।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, '29 वर्षीय दलाल ने कहा, हम राष्ट्रवाद, गौरक्षा और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की पहचान के लिए वही जंग लड़ रहे हैं।'

दलाल ने कहा, 'बीजेपी और कांग्रेस सरकारों के पास किसानों, शहीदों, गायों या गरीबों के लिए करने को कुछ नहीं है। उन्हें सिर्फ राजनीति में रुचि है।'

दलाल को पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने की पुष्टि करते हुए शिवसेना हरियाणा (साउथ) प्रमुख विक्रम यादव ने कहा, 'वह गौरक्षा जैसे मुद्दों पर लड़ रहे हैं और राष्ट्र-विरोधी नारे लगाने वाले लोगों के खिलाफ बोल रहे हैं, इसलिए हमने उन्हें चुना है।'

उमर खालिद पर 2018 में दिल्ली में हमले का आरोप

अगस्त 2018 में, दलाल और एक अन्य आरोपी, दरवेश शाहपुर, नई दिल्ली स्थित कंस्टीट्यूशन क्लब के बाहर कथित तौर पर खालिद को गोली मारने की कोशिश में और शामिल थे-बंदूक जाम होने से खालिद वहां से बच निकले थे। दलाल और शाहपुर वहां से बच निकले थे लेकिन बाद में उनके द्वारा जारी वीडियो हमले को 'देश के लिए आजादी का तोहफा' बताए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।   

दलाल अभी जमानत पर बाहर हैं और ये मामला एक सेशन कोर्ट के पास लंबित है।

इस हमले के बारे में पूछे जाने पर दलाल ने कहा कि वह इस समय  इसके बारे में बात नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'ये सिर्फ उमर खालिद के बारे में नहीं है। इसमें और भी बहुत कुछ है। मैं इसके बारे में किसी दिन बात करूंगा।'

शिवसेना के यादव ने दलाल का बचाव करते हुए कहा कि ये उनका देशभक्ति दिखाने का तरीका है। यादव ने कहा, 'उनका (खालिद के साथ) कोई निजी मुद्दा नहीं है। लेकिन वह इस बात से नाराज थे कि इन लोगों ने राजधानी की एक यूनिवर्सिटी में भारत विरोधी नारे लगाए थे। वह इस बात से भी नाखुश हैं कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए नवीन के परिप्रेक्ष्य से ये उनकी देशभक्ति दिखाने का तरीका है।'

अपने चुनावी हलफनामे में दलाल ने कहा है कि उनके खिलाफ तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें खालिद पर हमले के लिए दिल्ली पुलिस स्पेशनल सेल की एफआईआर भी शामिल है।

उनके खिलाफ जो दो अन्य मामले दर्ज हैं, उनमें बहादुरगढ़ में आईपीसी के सेक्शन 147/149 (दंगे) के तहत एक एफआईआर दर्ज है जबकि बीजेपी मुख्यालय में गाय के कटे हुए सिर के साथ मार्च करने के लिए दूसरी एफआईआर दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में कई धाराओं में दर्ज है। जिसमें 

Web Title: Shiv Sena fields Naveen Dalal from Bahadurgarh, accused of attacking JNU’s Umar Khalid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे