शिवसेना प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली पुलिस प्रमुख से राउत के खिलाफ प्राथमिकी रद्द करने की मांग की

By भाषा | Updated: December 14, 2021 18:47 IST2021-12-14T18:47:28+5:302021-12-14T18:47:28+5:30

Shiv Sena delegation demands Delhi Police chief to quash FIR against Raut | शिवसेना प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली पुलिस प्रमुख से राउत के खिलाफ प्राथमिकी रद्द करने की मांग की

शिवसेना प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली पुलिस प्रमुख से राउत के खिलाफ प्राथमिकी रद्द करने की मांग की

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर शिवसेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां मंगलवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना से मुलाकात की और कथित आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर पार्टी नेता एवं सांसद संजय राउत के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द किए जाने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी नेता के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने को ‘‘अवैध’’ बताया।

दिल्ली पुलिस ने टेलीविजन पर दिए एक साक्षात्कार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर राउत के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति रावत भारद्वाज ने मंडावली पुलिस थाने में नौ दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी।

सांसदों अरविंद सावंत, गजानन कीर्तिकर और प्रताप जाधव सहित शिवसेना के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपकर कहा कि ‘‘तथाकथित’’ आपत्तिजनक शब्द का शब्दकोश में अर्थ ‘‘बेवकूफ’’ है।

शिवसेना ने अस्थाना को सौंपे ज्ञापन पत्र में कहा, ‘‘हमारी राय में संजय राउत ने अपने बयान में किसी पुरुष या महिला नेता का नाम नहीं लिया और न ही उन्होंने किसी कानून का उल्लंघन किया है।’’

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राउत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 500 (मानहानि के लिए सजा) और 509 (किसी महिला की मर्यादा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द, हावभाव का इस्तेमाल करना या ऐसा कृत्य करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shiv Sena delegation demands Delhi Police chief to quash FIR against Raut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे