कुवैत से ऑक्सीजन टैंकर लेकर मंगलुरु बंदरगाह पहुंचा जहाज
By भाषा | Updated: May 25, 2021 12:59 IST2021-05-25T12:59:48+5:302021-05-25T12:59:48+5:30

कुवैत से ऑक्सीजन टैंकर लेकर मंगलुरु बंदरगाह पहुंचा जहाज
मंगलुरु, 25 मई कर्नाटक में न्यू मंगलोर पोर्ट ट्रस्ट (एनएमपीटी) को मंगलवार को नौसेना के जहाज आईएनएस शार्दुल से 11 तरलीकृत ऑक्सीजन टैंकर, तरलीकृत ऑक्सीजन के साथ दो सेमी ट्रेलर और 1,200 ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त हुए।
ये उपकरण कुवैत में भारतीय समुदाय सहायता समूह ने भेजे हैं।
यहां इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने यह खेप प्राप्त की।
इस दौरान मंगलुरु पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार, एडीजीपी प्रताप रेड्डी और तटर रक्षक (कर्नाटक) कमांड एस बी वेंकटेश मौजूद थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।