लाइव न्यूज़ :

शिंदे गुट के नेता दीपक केसरकर ने कहा, "संजय राउत एनसीपी के इशारे पर शिवसेना खत्म करना चाहते हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 28, 2022 07:24 IST

संजय राउत को शरद पवार की पार्टी एनसीपी का चहेता बताते हुए बागी नेता दीपक केसरकर ने कहा कि जब 2019 में महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा सरकार के गठन की सारी औपचारिकताएं पूरी तर चुके थे तो ठीक उसी मौके पर संजय राउत उसके खिलाफ सक्रिय हो गये। एनसीपी का आशीर्वाद लेकर राउत उद्धव ठाकरे और शिवसेना के खात्मे में लग गये हैं।

Open in App
ठळक मुद्देशिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत पर एकनाथ शिंदे गुट ने बहुत ही गंभीर आरोप लगाया हैशिंदे गुट का आरोप है कि संजय राउत एनसीपी के इशारे पर पार्टी को खत्म करने का काम कर रहे हैंबागी नेता दीपक केसरकर के मुताबिक शिवसेना को बर्बाद करने वालों में संजय राउत पहले स्थान पर हैं

मुंबई: महाराष्ट्र में चल रही सियासी बगावत की राजनीति में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पक्ष से बागियों से लोहा ले रहे राज्यसभा सांसद संजय राउत पर एकनाथ शिंदे गुट ने बहुत ही गंभीर आरोप लगाया है।

संजय राउत बगावत की राजनीति को दबाने के लिए जिस तरह से एक्टिव हैं, उसे देखते हुए शिंदे गुट के नेता और विधायक दीपक केसरकर ने सोमवार को आरोप लगाया है कि शिवसेना को बर्बाद करने में सबसे अव्वल स्थान संजय राउत का है।

राउत को शरद पवार की पार्टी एनसीपी का चहेता बताते हुए केसरकर ने कहा कि जब 2019 में महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा सरकार के गठन की सारी औपचारिकताएं पूरी तर चुके थे तो ठीक उसी मौके पर संजय राउत उसके खिलाफ सक्रिय हो गये और एनसीपी का आशीर्वाद लेकर वो उद्धव ठाकरे और शिवसेना के खात्मे में लग गये हैं।

राउत पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए केसरकर ने ओपन लेटर में संजय राउत पर हमला करते हुए बागी नेता ने लिखा है कि जो लोग हम विधायकों के कारण राज्यसभा के लिए चुने गये। आज की तारीख में वो ही लोग हमें हर दिन गाली देने का काम कर रहे हैं। हमें सूअर कहा जाता है, यहां तक कि हमें अब धमकियां दी जा रही हैं और उन्हें अब हमारी लाशों का इंतजार है।

शिवसेना के टिकट पर महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग से तीन बार विधायक चुने गये केसरकर ने पत्र में कहा कि उद्धव ठाकरे कांग्रेस और एनसीपी को छोड़ें और भाजपा के साथ गठबंधन करके सरकार बनाने की हमारी मांग पर विचार करें। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि एनसीपी और कांग्रेस केवल एक ही उद्देश्य है कि वो शिवसेना की कीमत पर सत्ता का आनंद ले रहे हैं और पार्टी को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं।

केसरकर ने कहा कि शिवसेना के विधायक हिंदुत्व विरोधी दलों के साथ गठबंधन करने का कड़ा विरोध करते हैं, जिनके खिलाफ दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने अपना पूरा जीवन बिताया। शिवसेना के साथ महा विकास अघाड़ी गठबंधन बनाने वालों ने दिवंगत ठाकरे को जेल में डालने की कोशिश की और उन्होंने बार-बार वीर सावरकर का अपमान किया है।

हालांकि, हमने अपनी पार्टी और उसके संस्थापक नेता बाल ठाकरे द्वारा बताए गए रास्ते पर आज भी उसी मजबूती के साथ चल रहे हैं और इसके लिए हम किसी के साथ कोई समझौता नहीं कर सते हैं।

केसरकर ने राउत पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि संजय राउत, जिन्हें लोगों ने नहीं चुना है। वो हमारी पार्टी को खत्म करने के लिए साजिश कर रहे हैं। बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए केसरकर ने कहा कि आज की तारीख में शिवसेना राउत की सलाह पर चल रही है और वह भी उनके (केसरकर और शिंदे गुट) जैसे लोगों को अलग-थलग करने की कीमत पर, जो कई सीधे तौर पर जनता के द्वारा चुने गये हैं।

उन्होंने लिखा कि एनसीपी संजय राउत के कंधे पर रखकर जो बंदूक चला रही है, भला उसकी गोली किसे लग रही है। वो गोली पार्टी के दुश्मनों को नहीं बल्कि हम जैसे वफादारों के लिए चलाई जा रही है और राउत का यह खेल हमें कतई मंजूर नहीं है।

संजय राउत की सलाह पर अगर पूरी शिवेसना एनसीपी के चरणों में झुक जाएगी तो पार्टी के पास बचेगा क्या? सवालिया और तल्ख लहजे में केसरकर ने पूछा कि क्या हमें शरद पवार और सोनिया गांधी को खुश करने के लिए अपना आत्मसम्मान छोड़ देना चाहिए? (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :संजय राउतशिव सेनाएकनाथ शिंदेNCPउद्धव ठाकरे
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra: सत्तारूढ़ महायुति में दरार की खबरों के बीच, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नगर निगम चुनावों से पहले सहयोगियों को 'गठबंधन धर्म' का संदेश

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः 246 नगरपालिका परिषद और 42 नगर पंचायत पर 2 दिसंबर को मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना, 1.07 करोड़ मतदाता और 13,355 मतदान केंद्र

भारत अधिक खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण