हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के करण 18 की मौत, राज्य सरकार ने पर्यटकों से की ना आने की अपील

By स्वाति सिंह | Published: August 14, 2018 10:03 AM2018-08-14T10:03:47+5:302018-08-14T10:09:44+5:30

Himachal Heavy Rain Alerts: भारी बारिश के चलते प्रशासन को शिमला, कांगड़ा और सोलन में स्कूलों को बंद करना पड़ा है।

shimla heavy rain: shimla government issued notice to tourists | हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के करण 18 की मौत, राज्य सरकार ने पर्यटकों से की ना आने की अपील

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के करण 18 की मौत, राज्य सरकार ने पर्यटकों से की ना आने की अपील

शिमला 14 अगस्त: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण सरकार ने पर्यटकों से राज्य में ना आने की अपील की है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते प्रशासन को शिमला, कांगड़ा और सोलन में स्कूलों को बंद करना पड़ा है। बारिश के साथ-साथ कुछ स्थानों पर भूस्खलन भी हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि मिली रिपोर्टों के मुताबिक अब तक वहां पर 18 लोगों के मरने की खबर है। 

उन्होंने बताया कि कांगड़ा की जयसिंहपुर तहसील में अकेले लोक निर्माण विभाग की 16 सड़कों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा, तहसील में 39 घरों और सात सिंचाई एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य (आईपीएच) योजनाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। जिले के अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश की वजह से किन्नौर में रिस्पा पुल बह गया। जिला प्रशासन एक अस्थाई पुल बना कर यातायात बहाल करने की कोशिश कर रहा है। सिंचाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चार छोटी नहरें (कुलाह) भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पांच और इससे जुड़ने वाली चार सड़के भूस्खलन की वजह से बंद हो गई हैं। अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण व्यास नदी में प्रवाह बहुत तेज है जिसके मद्देनजर भाखड़ा व्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के अधिकारियों ने आज सुबह नौ बजे से पंडोह बांध से पानी छोड़ना शुरू किया।

उन्होंने बताया कि पर्यटकों और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को नदी के आस-पास नहीं जाने की हिदायत दी गई है। बीबीएमबी अधिकारियों ने जिला प्रशासन को सूचित किया है कि कल दोपहर तीन बजे तक बांध से पानी छोड़ना जारी रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है। कांगड़ा के उपायुक्त संदीप कुमार ने बताया कि लोग आपात स्थिति में 1077 पर कॉल कर सकते हैं।

मौसम विभाग ने अभी भी भारी बारिश की संभावना जताई है। शिमला के मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक, पौंटा साहिब में 239 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि सुजानपुर तिहरा में 238 मिलीमीटर बारिश हुई है। मालूम हो कि सुबह 8.30 बजे तक मंडी में 235 मिमी, पालमपुर में 212 मिमी, शिमला में 172.6 मिमी, धर्मशाला में 142.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि किन्नौर के रुतुरांग में भूस्खलन की वजह से सांग्ला-कर्चम मार्ग बंद कर दिया गया है।

शिमला में, फेज-3, कंगनाधार में भूस्खलन की वजह से एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। कांगड़ा जिले में भी भूस्खलन के कारण कई सड़कों को बंद किया गया। इसके अलावा भूस्खलन की वजह से चांबा जिले के पंजपुला में सड़क को बंद कर दिया गया।

(भाषा इनपुट के साथ )

English summary :
Himachal Heavy Rain Alerts: Heavy rains in Himachal Pradesh cause death of 18, state government urges tourists not to come in shimla


Web Title: shimla heavy rain: shimla government issued notice to tourists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे