सीआईएसएफ के नये महानिदेशक शीलवर्धन सिंह ने कार्यभार संभाला

By भाषा | Updated: November 15, 2021 20:26 IST2021-11-15T20:26:05+5:302021-11-15T20:26:05+5:30

Shilvardhan Singh takes over as new Director General of CISF | सीआईएसएफ के नये महानिदेशक शीलवर्धन सिंह ने कार्यभार संभाला

सीआईएसएफ के नये महानिदेशक शीलवर्धन सिंह ने कार्यभार संभाला

नयी दिल्ली, 15 नवंबर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी शीलवर्धन सिंह ने सोमवार को सीआईएसएफ के नये महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला।

केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) देश के प्रमुख हवाई अड्डों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाता है।

लोधी रोड पर स्थित सीजीओ कॉम्पलेक्स में सीआईएसएफ मुख्यालय में बल प्रमुख का कार्यभार संभालने से पहले सिंह को सलामी गारद दी गयी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने सिंह को सीआईएसएफ का नया प्रमुख नियुक्त करने के आदेश को पिछले सप्ताह मंजूरी दी।

सीआईएसएफ का अतिरिक्त कार्यभार रविवार तक एनएसजी के महानिदेशक एम. ए. गणपति संभाल रहे थे। सीआईएसएफ के तत्कालीन प्रमुख सुबोध जायसवाल को सीबीआई का निदेशक बनाए जाने के बाद, मई 2021 से ही बल का अतिरिक्त कार्यभार गणपति के पास था।

सीआईएसएफ के नये महानिदेशक 1986 बैच के बिहार काडर के आईपीएस अधिकारी हैं और इससे पहले वह खुफिया ब्यूरो (आईबी) के विशेष निदेशक के रूप में केन्द्र के लिए काम कर रहे थे।

सीआईएसएफ के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘अपने 35 साल के लंबे सफल करियर में सिंह बिहार और भारत सरकार में कई महत्वपूर्ण और संवेदनशील पदों पर रहे।’’

उन्होंने बताया, ‘‘केन्द्र की प्रतिनियुक्ति के दौरान नये महानिदेशक ने विदेश मंत्रालय के लिए भी काम किया है। वह बांग्लादेश के ढाका में भारतीय उच्चायोग में प्रथम सचिव के पद भी रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shilvardhan Singh takes over as new Director General of CISF

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे