SHIGGAON-SANDUR-CHANNAPATNA Results Live: कांग्रेस ने तीनों सीट पर किया कब्जा, पूर्व सीएम कुमारस्वामी और बसवराज बोम्मई के बेटे की हार
By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 23, 2024 14:30 IST2024-11-23T14:20:50+5:302024-11-23T14:30:51+5:30
SHIGGAON-SANDUR-CHANNAPATNA Bypoll Election Results Live: ई. अन्नपूर्णा ने 9,649 मतों के अंतर से विधानसभा उपचुनाव जीत लिया।

SHIGGAON-SANDUR-CHANNAPATNA Bypoll Election Results Live
SHIGGAON-SANDUR-CHANNAPATNA Bypoll Election Results Live: कर्नाटक में तीन विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना पूरी हो गई। सत्तारूढ़ कांग्रेस ने संदूर, शिग्गांव और चन्नपटना में बाजी मार ली है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) को बुरी तरह से हराया। कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने संदूर विधानसभा सीट पर अपनी मजबूत पकड़ बरकरार रखी और इसकी उम्मीदवार ई. अन्नपूर्णा ने 9,649 मतों के अंतर से विधानसभा उपचुनाव जीत लिया।
निर्वाचन आयोग ने बताया कि अन्नपूर्णा को 93,616 वोट मिले, जबकि भाजपा के बंगारू हनुमंतु को 83,967 वोट मिले। बेल्लारी से सांसद ई तुकाराम की पत्नी अन्नपूर्णा ने भाजपा एसटी मोर्चा के अध्यक्ष बंगारू हनुमंतु को हराकर जीत हासिल की। यह सीट ई तुकाराम के इस्तीफे से रिक्त हुई थी। ई. तुकाराम के लोकसभा में निर्वाचित होने के बाद संदूर सीट रिक्त हुई थी।
इस सीट पर उपचुनाव 13 नवंबर को हुआ था। संदूर, शिग्गांव और चन्नपटना में उपचुनाव इन सीट के प्रतिनिधियों - कांग्रेस के ई तुकाराम, भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और जद (एस) नेता एवं केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद रिक्त हो गई थीं।
जद (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी चन्नपटना से हार गए। कांग्रेस के सी पी योगीश्वर ने 25413 मतों से बाजी मारी। इस सीट से पांच बार विधायक रहे और पूर्व मंत्री योगीश्वर को 112642 वोट मिले हैं। नामांकन से पहले वे भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
शिग्गांव में बसवराज बोम्मई के बेटे एवं भाजपा उम्मीदवार भरत बोम्मई की हार हुई। कांग्रेस के यासिर अहमद खान पठान ने 13448 वोट से हराया। निर्वाचन आयोग के मुताबिक भरत बोम्मई को 87308 वोट मिले हैं, जबकि पठान को 100756 वोट मिले हैं।