Op Sindoor post controversy: कौन है इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली? जिसे कोलकाता पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

By रुस्तम राणा | Updated: May 31, 2025 20:26 IST2025-05-31T20:26:19+5:302025-05-31T20:26:24+5:30

शनिवार को रिपोर्ट में कहा गया कि कंटेंट क्रिएटर को अब डिलीट हो चुके एक वीडियो के खिलाफ शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है, जिसमें उसने कथित तौर पर सांप्रदायिक टिप्पणी की थी और दावा किया था कि बॉलीवुड अभिनेता ऑपरेशन सिंदूर पर चुप हैं।

Sharmishta Panoli, content creator held for Op Sindoor post, sent to judicial custody till June 13 | Op Sindoor post controversy: कौन है इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली? जिसे कोलकाता पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Op Sindoor post controversy: कौन है इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली? जिसे कोलकाता पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

कोलकाता: कोलकाता पुलिस द्वारा एक वीडियो में कथित सांप्रदायिक टिप्पणी के लिए गिरफ्तार की गई सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर शर्मिष्ठा पनोली को 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, उनके वकील ने शनिवार को यह जानकारी दी। 22 वर्षीय शर्मिष्ठा पोनाली को शुक्रवार देर रात कोलकाता पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया और उसे पश्चिम बंगाल के शहर ले जाया गया, जहां उसे एक अदालत में पेश किया गया।

शनिवार को रिपोर्ट में कहा गया कि कंटेंट क्रिएटर को अब डिलीट हो चुके एक वीडियो के खिलाफ शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है, जिसमें उसने कथित तौर पर सांप्रदायिक टिप्पणी की थी और दावा किया था कि बॉलीवुड अभिनेता ऑपरेशन सिंदूर पर चुप हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि शर्मिष्ठा पनोली पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से दुर्भावनापूर्ण कार्य करने, जानबूझकर अपमान करने, शांति भंग करने के लिए उकसाने के लिए संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया

शर्मिष्ठा पनोली के अधिवक्ता मोहम्मद समीमुद्दीन ने बताया कि अदालत के समक्ष जमानत याचिका दायर की गई है। वकील ने कहा, "हमने अदालत के समक्ष अपनी जमानत याचिका दायर की, जिसमें कहा गया है कि अभियोजन पक्ष द्वारा कथित तौर पर जिन वस्तुओं का इस्तेमाल किया गया है, जैसे मोबाइल फोन और लैपटॉप, उन्हें पहले ही जब्त कर लिया गया है। इसके बाद, अदालत ने हमारी प्रार्थना सुनी। अभियोजन पक्ष ने पुलिस हिरासत की प्रार्थना की, जिसे खारिज कर दिया गया। आरोपी को 13 जून, 2025 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।" 

शर्मिष्ठा पनोली कौन हैं? 

शर्मिष्ठा पनोली कथित तौर पर पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आनंदपुर इलाके की निवासी हैं और पुणे के लॉ यूनिवर्सिटी में पढ़ती हैं। उनके सार्वजनिक इंस्टाग्राम हैंडल पर 90.2k फ़ॉलोअर्स हैं और उन्होंने कोई पोस्ट नहीं की है, हालांकि, अकाउंट पर 15 मई की एक हाइलाइट की गई स्टोरी में माफ़ीनामा लिखा हुआ है। 

हाइलाइट की गई स्टोरी में लिखा है, "मैं बिना शर्त माफ़ी मांगती हूँ, जो कुछ भी लिखा गया है वह मेरी निजी भावनाएँ हैं और मैंने कभी जानबूझकर किसी को ठेस नहीं पहुँचाना चाहा, इसलिए अगर किसी को ठेस पहुँची है तो मुझे इसके लिए खेद है। मैं सहयोग और समझदारी की उम्मीद करती हूँ। अब से, मैं अपने सार्वजनिक पोस्ट में सावधानी बरतूँगी। कृपया फिर से मेरी माफ़ी स्वीकार करें।"

Web Title: Sharmishta Panoli, content creator held for Op Sindoor post, sent to judicial custody till June 13

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे