जवानों के वीडियो को साझा कर राहुल गांधी बोले- PM मोदी के लिए 8400 करोड़ का जहाज और जवानों के लिए नॉन बुलेट प्रूफ ट्रक
By अनुराग आनंद | Updated: October 10, 2020 10:48 IST2020-10-10T10:11:14+5:302020-10-10T10:48:52+5:30
देश की सुरक्षा में लगे जवानों के वीडियो को साझा करते हुए राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया है।

राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: देश की सुरक्षा में लगे जवानों का एक वीडियो साझा कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमारे जवानों को नॉन-बुलेट प्रूफ ट्रकों में शहीद होने के लिए भेजा जा रहा है और PM नरेंद्र मोदी के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज़! क्या यह न्याय है?
सुरक्षा बल के जवानों ने एक वीडियो साझा करते हुए कहा था कि उन्हें एक खतरा वाले क्षेत्र में भी नॉन-बुलेट प्रूफ ट्रकों में ही बिठाकर भेजा जाता है। ट्विटर पर साझा किए गए इस वीडियो में एक ट्रक में जवान बैठे हैं जो आपस में बात कर रहे हैं। उनमें से एक जवान कहता है कि नॉन बुलेट प्रूफ गाड़ियों में भेजकर हमारी जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
हमारे जवानों को नॉन-बुलेट प्रूफ़ ट्रकों में शहीद होने भेजा जा रहा है और PM के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज़!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 10, 2020
क्या यह न्याय है? pic.twitter.com/iu5iYWVBfE
बता दें कि राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करने का कोई मौका नहीं चूकते हैं। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा था। राहुल ने पीएम मोदी के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था कि 'असली खतरा ये है कि हमारे पीएम समझते नहीं। ये भी सच्चाई है कि उनके चारों ओर कोई नहीं जिसमें उनसे कुछ बोलने की हिम्मत हो।'
राहुल गांधी ने जो वीडियो शेयर किया है वह मंगलवार का है। इसमें नरेंद्र मोदी डेनमार्क की कंपनी वेस्तास के सीईओ और प्रेसिडेंट हेनरिक एंडरसन से बात कर रहे हैं। इसमें वे विंड एनर्जी को लेकर बात कर रहे हैं।
इसमें मोदी कह रहे हैं कि 'विंड एनर्जी टरबाइन के जरिए जहां नमी ज्यादा है, वो हवा में से पानी सोख करके अगर साफ पेयजल बना सकें तो इससे कई गांवों को पानी मिल सकता है। साथ ही पीएम मोदी ये भी पूछते हैं कि टरबाइन के जरिए हवा से ऑक्सिजन को भी अलग कर सकते हैं। पीएम ने कहा कि इसमें कुछ चुनौतियां हैं लेकिन इस दिशा में क्या कदम आगे बढ़ाया जा सकता है।
जवाब में हेनरिक एंडरसन मुस्कुराते हैं और मोदी के इस विषय पर उत्साह को लेकर काफी खुशी भी जताते हैं। साथ ही एंडरसन डेनमार्क आकर इंजिनियर्स को समझाने का न्योता भी पीएम मोदी को देते हैं। वे कहते हैं कि पीएम भारत और डेनमार्क के लिए आइडिया जेनरेटर बन सकते हैं।