पुणे (महाराष्ट्र), 24 नवंबर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के प्रथम मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण की पुण्यतिथि से एक दिन पहले बुधवार को सतारा जिले में स्थित स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पवार बुधवार को सतारा जिले के कराड के प्रीतिसंगम में चव्हाण के स्मारक पर पहुंचे और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। प्रीतिसंगम में कृष्णा और कोयना नदियां मिलती हैं।
राकांपा प्रमुख के साथ सतारा के सांसद श्रीनिवास पाटिल और जिले के प्रभारी मंत्री बालासाहेब पाटिल भी मौजूद थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।