चिदंबरम ने कहा- बीजेपी एयर स्ट्राइक का कर रही है राजनीतिकरण, शरद पवार ने पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

By भाषा | Updated: March 6, 2019 01:45 IST2019-03-06T01:45:35+5:302019-03-06T01:45:35+5:30

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख अमित शाह ने रविवार को अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में दावा किया था कि भारतीय वायु सेना के अभियान में 250 आतंकवादी मारे गए।

Sharad Pawar and p chidambaram comment on modi govt and bjp over IAF AIR STRIKE | चिदंबरम ने कहा- बीजेपी एयर स्ट्राइक का कर रही है राजनीतिकरण, शरद पवार ने पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

फाइल फोटो - पी चिदंबरम और शरद पवार (Sharad Pawar and p chidambaram)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मंगलवार को भाजपा पर पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायु सेना के हवाई हमले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया और कहा कि हताहतों की संख्या को लेकर सिर्फ कयासबाजियां हो रही है लेकिन उस पर कोई पुष्टि नहीं कर रहा है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख अमित शाह ने रविवार को अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में दावा किया था कि भारतीय वायु सेना के अभियान में 250 आतंकवादी मारे गए। चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस सशस्त्र बलों पर सवाल नहीं उठा रही है बल्कि इस मुद्दे का ‘‘राजनीतिकरण’’ करने के लिए सत्तारूढ़ भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठा रही है।

बालाकोट हवाई हमले में प्रधानमंत्री के बयान गैरजिम्मेदाराना: शरद पवार

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वे बालाकोट हवाई हमलों को लेकर ‘‘गैर जिम्मेदाराना’’ बयान दे रहे हैं और यह प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व को शोभा नहीं देता। 

पवार ने राकांपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि भाजपा नेतृत्व 26 फरवरी को हुए भारतीय वायुसेना के हवाई हमले में ‘‘अपरिपक्व’’ बयान जारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी के ऐसे बयान देश के लिए अच्छे नहीं हैं। 

उन्होंने कहा कि मैंने भी कुछ समय के लिए रक्षा मंत्रालय संभाला है और मुझे अच्छे से मालूम है कि मंत्रालय के बाहर के लोगों को हमले में मारे गए लोगों के आंकड़ों के बारे में कभी पता नहीं चलता। 

Web Title: Sharad Pawar and p chidambaram comment on modi govt and bjp over IAF AIR STRIKE

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे