शांतनु सेन ने अपने निलंबन के लिए भाजपा नीत सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया

By भाषा | Updated: July 23, 2021 20:48 IST2021-07-23T20:48:58+5:302021-07-23T20:48:58+5:30

Shantanu Sen thanks BJP led government for his suspension | शांतनु सेन ने अपने निलंबन के लिए भाजपा नीत सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया

शांतनु सेन ने अपने निलंबन के लिए भाजपा नीत सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया

कोलकाता, 23 जुलाई तृणमूल कांग्रेस के सांसद शांतनु सेन ने संसद से मौजूदा सत्र की शेष अवधि के लिए खुद को ‘‘असंसदीय तरीके से’’ निलंबित किए जाने पर भाजपा नीत सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया, लेकिन कहा कि इस तरह की तरकीबों से उनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता।

बृहस्पतिवार को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथ से पेगासस विवाद से संबंधित बयान छीनने और फाड़ने पर सेन को शुक्रवार को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया।

भाजपा की बंगाल इकाई ने कहा कि सेन के आचरण से राज्य की छवि धूमिल हुई है।

सरकार द्वारा लाया गया प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित होने के बाद सेन को निलंबित कर दिया गया।

संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने आज सेन के निलंबन के संबंध में एक प्रस्ताव पेश किया जिसके पारित होने के बाद सभापति एम वेंकैया नायडू ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद को सदन से बाहर जाने को कहा।

नायडू ने कहा, ‘‘प्रस्ताव मंजूर किया गया...डॉक्टर शांतनु सेन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किए गए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शांतनु सेन अब आप सदन से बाहर चले जाएं।’’

सेन ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे बहुत ही असंसदीय तरीके से संसद से निलंबित करने के लिए नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार का धन्यवाद। लेकिन यकीन मानिए कि ममता जी और तृणमूल कांग्रेस की आवाज को दबाया नहीं जा सकता।’’

वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने राज्य की छवि खराब की है।

उन्होंने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस ने अपनी हिंसक और भ्रष्ट राजनीति से राज्य की छवि धूमिल की है। दिल्ली में भी, तृणमूल कांग्रेस के सांसद अपनी हरकतों से राज्य की छवि खराब कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shantanu Sen thanks BJP led government for his suspension

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे