ट्रेन के आगे कूदा शख्स, कटकर दो टुकड़े, फिर भी जीवित, शरीर का एक हिस्सा पटरी से घिसटकर पानी में चला गया
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 5, 2021 15:49 IST2021-01-05T13:19:06+5:302021-01-05T15:49:26+5:30
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में ट्रेन से कटकर एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया, शरीर के दो टुकड़े होने के बावजूद वह अभी जीवित है और उसका सरकारी मेडिकल कॉलेज में उपचार किया जा रहा है.

शरीर का एक हिस्सा पटरी से घिसटकर नहर के पानी में चला गया, जिससे उसका रक्तस्राव रुक गया.
शाहजहांपुरः शाहजहांपुर जिले में ट्रेन से कटकर एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया, ट्रेन से कटकर दो हिस्सों में बंटे युवक की 14 घंटे जीवित रहने के बाद सोमवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई.
राजकीय मेडिकल कॉलेज की जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर पूजा पांडे त्रिपाठी ने बताया कि उनके यहां ट्रेन से दो हिस्सों में कटे युवक हर्षवर्धन (26) को सोमवार को ट्रामा सेंटर लाया गया था जिसके ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई थी और उसका शरीर रीड की हड्डी से 10 सेंटीमीटर नीचे से दो हिस्सों में कटकर अलग हो गया था.
उन्होंने बताया कि इसके बाद तत्काल ही डाक्टरों का एक दल उसके उपचार में लगा हुआ था लेकिन सुबह 10 बजे हुई घटना के बाद सोमवार रात 11 बजकर 50 मिनट पर उसकी मृत्यु हो गई, डॉक्टर त्रिपाठी ने बताया कि हर्षवर्धन के शरीर में खून की कमी हो गई थी, ऐसे में उसे रक्त लगातार चढ़ाया जा रहा था इसके बाद शरीर के कई अंगों में रक्त में रुकावट आनी शुरू हो गई जिसके चलते युवक 'शॉक' में आ गया जिससे उसे बचाया नहीं जा सका.
पुलिस के मुताबिक थाना रोजा अंतर्गत हथोड़ा गांव में रहने वाला युवक हर्षवर्धन सोमवार सुबह किसी बात के चलते आत्महत्या करने के इरादे से स्टेडियम के पीछे रेल की पटरी पर लेट गया और उसके शरीर से पूरी ट्रेन गुजर गई थी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उसकी मृत्यु हो गई, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, आत्महत्या के कारणों का पता फिलहाल नहीं चल सका है.
सिटी एसपी संजय कुमार ने बताया कि थाना रोजा अंतर्गत हथोड़ा गांव में रहने वाला युवक हर्षवर्धन (26) किसी विद्यालय में टैक्सी चलाता था. वह हथोड़ा स्टेडियम के पीछे रेलवे लाइन पर दिल्ली से लखनऊ जा रही ट्रेन के सामने कूद गया, जिससे उसका शरीर दो टुकड़े हो गया था.