शहजाद पूनावाला का दावा- 2013 में राहुल गांधी ने एक होटल में नीरव मोदी से की थी मुलाकात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 13, 2018 10:35 PM2018-09-13T22:35:10+5:302018-09-13T22:35:10+5:30

नागरिक अधिकार कार्यकर्ता शहजाद पूनावाला ने बृहस्पतिवार (13 सितंबर) एक ऐसा दावा किया है जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कठघरे में खड़े हो गए हैं।

shahjad punawala claims rahul gandhi met nirav modi 2013 in hotel | शहजाद पूनावाला का दावा- 2013 में राहुल गांधी ने एक होटल में नीरव मोदी से की थी मुलाकात

फाइल फोटो

भगोड़े विजय माल्या के एक बयान के बाद से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच उठा पटक जारी है। इसी बीच नागरिक अधिकार कार्यकर्ता शहजाद पूनावाला ने बृहस्पतिवार (13 सितंबर) एक ऐसा दावा किया है जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कठघरे में खड़े हो गए हैं।शहजाद पूनावाला के अनुसार राहुल गांधी एक होटल में 2013 में नीरव मोदी से मिले थे।

विजय माल्या के देश छोड़कर भागने से पहले संसद में वित्त मंत्री अरूण जेटली से उसे मुलाकात करते कांग्रेस सांसद पीएल पुनिया द्वारा देखे जाने के राहुल के बयान के कुछ ही घंटों बाद पूनावाला ने यह आरोप लगाया है। इस बयान ने आते की कांग्रेस पर सवाल खड़े किए लेकिन तुरंत ही कांग्रेस ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। 

जैसा की सभी को पता है नीरव करोड़ों रूपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का आरोपी है। दरअसल कांग्रेस की ओर से कहा है कि सांसद पीएल पुनिया ने अरुण जेटली और माल्या को मुलाकात करते देखा था। ऐसे में पूनावाला ने दावा करते हुए कहा है कि यह मुलाकात (राहुल और नीरव की) उस वक्त हुई थी, जब भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी और उसके भांजे नीरव को कर्ज दिया जा रहा था। इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि इसे साबित करने के लिए एसपीजी के पास रिकार्ड होंगे। 

उन्होंने ट्वीट किया कि वह राहुल गांधी को खुली चुनौती देते हैं कि वह (राहुल) सितंबर 2013 की कॉकटेल पार्टी में नीरव मोदी से मिलने की बात से इनकार करें। ‘‘इंपेरियल होटल में राहुल ने लंबा वक्त बिताया था! यही वह समय था जब मेहुल चोकसी और नीरव मोदी को ऋण दिया गया !! एसपीजी के पास रिकॉर्ड होंगे या फिर लाई डिटेक्टेटर टेस्ट करा लीजिए।’’



इस बयान के बाद कांग्रेस विवादों में घिरती नजर आ रही है। हांलाकि कांग्रेस ने इस बयान को निराधा बताया है। लेकिन बीजेपी जो इन दिनों मुसीबतों में घिरी नजर आ रही है इसको मुद्दा बना सकती है।

Web Title: shahjad punawala claims rahul gandhi met nirav modi 2013 in hotel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे