लाइव न्यूज़ :

नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू ले चुके पत्रकार ने कहा- महबूबा को दो महीने पहले ही बता दिया था बीजेपी ऐसा करेगी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 19, 2018 18:09 IST

महबूबा मुफ्ती अपने पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री बनी थीं। जम्मू-कश्मीर में विधान सभा की कुल 89 सीटें हैं जिनमें से 87 के लिए चुनाव होते हैं। पीडीपी के पास 27 और बीजेपी के पास 25 सीटें हैं। नेशनल कांफ्रेंस के पास 15 और कांग्रेस के पास 12 विधायक हैं।

Open in App

उर्दू पत्रकार शाहिद सिद्दीकी ने दावा किया है कि उन्होंने दो महीने पहले ही जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का आगाह किया था कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कुछ महीनों में उनकी सरकार से समर्थन वापस ले सकती है। सिद्दीकी ने मंगलवार (19 जून) को ट्वीट किया, "...वो जानती थीं लेकिन उन्होंने गठबंधन तोड़ने से बेहतर बाहर किए जाने का विकल्प चुना।" शाहिद सिद्दीकी ने ये अनुमान भी जताया है कि बीजेपी समय से पहले ही नवंबर 2018 में लोक सभा चुनाव करा सकती है। शाहिद सिद्दीकी ने ट्वीट किया है, "ऐसा लग रहा है कि बीजेपी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ ही नवंबर 2018 में लोक सभा चुनाव करा सकती है।"  शाहिद सिद्दकी ने जुलाई 2012 में नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया था जो काफी विवादित रहा था। उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और शाहिद सिद्दीकी उर्दू दैनिक नई दुनिया के संपादक।

कश्मीर में नहीं चलेगी बाहुबल की राजनीति, अब किसी के साथ मिलकर नहीं बनाएंगे सरकार: महबूबा मुफ्ती

 जम्मू-कश्मीर में इन 10 वजहों से बीजेपी ने किया पीडीपी से ब्रेकअप

बीजेपी महासचिव राम माधव ने मंगलवार दोपहर पत्रकार वार्ता करके जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन तोड़ने की घोषणा की। राम माधव ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के विकास कार्यों में मदद नहीं कर रही थी। राम माधव ने राज्य में खराब होती कानून-व्यवस्था की स्थिति के लिए भी पीडीपी को जिम्मेदार ठहरते हुए इसे भी गठबंधन तोड़ने की एक वजह बतायी। बीजेपी द्वारा इस्तीफे की घोषणा के कुछ ही देर बाद महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल एनएन वोहरा को अपना इस्तीफा भेज दिया। महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार शाम को प्रेस वार्ता में कहा कि उन्होंने इस्तीफा भेजने के साथ ही राज्यपाल से कहा है कि वो किसी और दल के साथ गठबंधन करके सरकार नहीं बनाना चाहतीं।

महबूबा मुफ्ती ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने एक बड़े विज़न के तहत बीजेपी के साथ गठबंधन करके राज्य में गठबंधन सरकार बनायी थी। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में कई हजार नौजवानों पर से मुकदमे हटवाने में कामयाब रही। महबूबा ने कहा कि उनकी सरकार ने धारा 370 को भी नहीं हटाना दिया। महबूबा मुफ्ती ने रमजान में लागू किये गये एकतरफा सीजफायर को भी अपनी साझा सरकार की उपबल्धि बताया। 

शाहिद सिद्दीकी द्वारा साल 2012 में लिया गया नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू

वहीं बीजेपी और पीडीपी की सरकार गिरते ही कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी पीडीपी को समर्थन नहीं देगी। वहीं राज्य की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी ने न तो किसी दल से सरकार बनाने के लिए सम्पर्क किया है और न ही किसी दल उनसे सम्पर्क साधा है। उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को राज्यपाल वोहरा से मुलाकात की। उमर अब्दुल्ला ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि उन्होंने राज्य में राज्यपाल शासन लगाने की माँग की है।  

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

टॅग्स :मेहबूबा मुफ़्तीजम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन होगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? इन तीन दावेदारों पर सबकी नजर...

भारतपुस्तक ‘द चीफ मिनिस्टर एंड द स्पाई’ विमोचन से पहले विवाद?, आखिर पूर्व प्रधान न्यायाधीश टी एस ठाकुर ने क्यों बनाई दूरी

भारतDelhi Polls: आज बीजेपी जारी करेगी संकल्प पत्र का पार्ट-3, केजरीवाल के 'फ्री स्कीम' की तरह किए वादे; पढ़ें पूरी लिस्ट

भारतDelhi Election 2025: प्रवेश वर्मा के खिलाफ AAP के आरोपों पर जांच के आदेश, दिल्ली पुलिस से EC लेगा रिपोर्ट

भारत'मुफ्ती का परिवार जम्मू-कश्मीर और पूरे देश के लिए बीमारी है': महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के पोस्ट पर भड़के भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत