इन 10 वजहों से बीजेपी ने किया पीडीपी से ब्रेकअप

By पल्लवी कुमारी | Published: June 19, 2018 04:49 PM2018-06-19T16:49:06+5:302018-06-19T16:50:40+5:30

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार (19 जून) जम्मू-कश्मीर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से समर्थन वापस ले लिया है।

why BJP Break alliance with pdp in jammu and kashmir, here is 10 reason | इन 10 वजहों से बीजेपी ने किया पीडीपी से ब्रेकअप

इन 10 वजहों से बीजेपी ने किया पीडीपी से ब्रेकअप

नई दिल्ली, 19 जून:  जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पद से इस्तीफा दे दिया है। जम्मू-कश्मीर की गठबंधन सरकार में साझीदार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार (19 जून) जम्मू-कश्मीर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से समर्थन वापस ले लिया है। बीजेपी मंत्रियों के दिल्ली ऑफिस में अमित शाह की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। वहीं इधर कांग्रेस ने बयान जारी करते हुए बताया कि वह पीडीपी को समर्थन नहीं देगी।  नेशनल कॉफ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दूला ने कहा है कि वह पीडीपी को अपना समर्थन नहीं देगी। उन्होंने साफ कर दिया है कि ना हमें किसी ने अप्रोच किया है और ना हम अप्रोच करने जाएंगे

लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसी क्या परिस्थितियां बनी ही क्यों? आइए जानते हैं वह पांच वजह जिनके कारण बीजेपी ने पीडीपी से ब्रेकअप किया। 

J&K: राज्यपाल से मिलने के बाद बोले उमर अब्दुल्ला- ना हम किसी को अप्रोच करने गए हैं और ना कोई आया है

1- 2019 में  पीडीपी के रिश्ते पर बीजेपी पर नुकसान को खतरा। राजनीति जानकरों के अनुसार पीडीपी से बीजेपी का अलग होगा 2019 के चुनाव की कोई रणनीति हो सकती है। 

2- पत्थरबाजों पर पीडीपी ने सख्ती नहीं दिखाई है। 

3- बीजेपी महासचिव राम माधव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती राज्य में हालात नहीं संभाल पा रही हैं।

4- रमजान के दौरान केंद्र सरकार ने शांति बहाल के लिए राज्य में सीजफायर किया था पर न तो आतंकवादियों और न हुर्रियत से अच्छा जवाब मिला।

5-  सेना के ऑपरेशन पर दोनों पार्टियों में हमेशा मतभेद होना

6- सेना के ऑलआउट 2 पर पीडीपी का सहयोग में सहमती नहीं बनी है।

7- बीजेपी के मुताबिक राज्य में राज्यपाल शासन से हालात सुधर सकता है।

8-  पीडीपी ने बीजेपी और केंद्र सरकार के काम में अड़ंगा डालने की कोशिश की है। 

9- श्रीनगर में एक बड़े पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या के बाद भी 
राज्य सरकार चुप रही।  

10- कठुआ गैंगरेप मामले पर राज्य में पीडीपी और बीजेपी में मतभेद था। बीजेपी को अपनी वोट बैंक खिसकने का डर था। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: why BJP Break alliance with pdp in jammu and kashmir, here is 10 reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे