पीएम नरेंद्र मोदी ने शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को किया याद, अमित शाह और नड्डा ने भी दी श्रद्धांजलि

By भाषा | Published: March 23, 2020 03:05 PM2020-03-23T15:05:27+5:302020-03-23T15:05:27+5:30

Martyrs' Day 2020 (Shaheed Diwas): 23 मार्च 1931 को आज ही के दिन ब्रिटिश हुकूमत ने लाहौर के जेल में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी पर लटकाया गया था।

Shaheed Diwas 2020 PM Narendra Modi pays tribute to Bhagat Singh, Sukhdev, Rajguru | पीएम नरेंद्र मोदी ने शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को किया याद, अमित शाह और नड्डा ने भी दी श्रद्धांजलि

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsभाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी शहीद दिवस पर कहा, शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने अपने ट्वीट में लिखा, "भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीद दिवस पर विनम्र अभिवादन।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह सहित अनेक नेताओं ने सोमवार को शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि दी । मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘शहीद दिवस पर मां भारती के महान सपूतों वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को कोटि-कोटि नमन। देश के लिए उनका बलिदान कृतज्ञ राष्ट्र सदा याद रखेगा। जय हिंद!’’  1931 को आज ही के दिन ब्रिटिश हुकूमत ने इन तीन महान क्रांतिकारियों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी थी। 

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘मातृभूमि की स्वतंत्रता को अपने जीवन का ध्येय बना कर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।’’ उन्होंने कहा कि उनके राष्ट्र प्रेम की अद्वितीय मिसाल से देश सदैव प्रेरणा प्राप्त करता रहेगा।

गृहमंत्री अमित शाह ने देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, "शहीद सुखदेव, भगत सिंह और राजगुरु ने न सिर्फ जीते जी देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया बल्कि अपने बलिदान से हर भारतवासी के हृदय में स्वाधीनता की अलख जगायी। ये तीनों राष्ट्रभक्त स्वतंत्रता आंदोलन के अमर प्रतीक हैं जो हमें सदैव राष्ट्र की सेवा और एकता के लिए प्रेरित करते रहेंगे।"

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने अपने ट्वीट में लिखा, "भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीद दिवस पर विनम्र अभिवादन।"

प्रधानमंत्री मोदी ने राम मनोहर लोहिया की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सामाजिक सशक्तिकरण पर उनके विचार हमेशा याद किए जाएंगे। लोहिया का जन्म 1910 में हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रखर समाजवादी चिंतक और लोकप्रिय राजनेता डॉ. राम मनोहर लोहिया जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। सामाजिक सशक्तिकरण और सेवा भाव से जुड़े उनके विचार देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।’’

Web Title: Shaheed Diwas 2020 PM Narendra Modi pays tribute to Bhagat Singh, Sukhdev, Rajguru

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे