WPL की आलराउंडर खिलाड़ी एमपी के शहडोल की पूजा
मध्य प्रदेश के शहडोल की पूजा वस्त्राकर कैप्ड खिलाड़ी है। पूजा वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेलेंगी। कैप्ड खिलाड़ियों की सूची में पूजा वस्त्रकर का नाम शामिल है। पूजा T 20 महिला क्रिकेट के मुकाबले में शामिल है । पूजा 2024 में होने वाले वीमेन प्रीमियर लीग सीजन 2 में मुंबई इंडियन महिला टीम की तरफ से खेलती हुई नजर आएंगी।
मध्य प्रदेश के की रहने वाली पूजा वस्त्रकर कमाल का क्रिकेट खेलती है पूजा की गेंदबाजी कमाल की है पूजा इससे पहले एशियाई गेम्स में भी महिला क्रिकेट में अपने हुनर का प्रदर्शन कर चुकी है।
कौन है पूजा वस्त्राकर
पूजा अपने आप में संघर्ष परिश्रम और चुनौतियों से जूझने का एक पर्याय है। उनकी शुरुआत संघर्ष और सफलता को लेकर उनके जीवन के कुछ पहलुओं को उजागर करने वाली कहानी है। शहडोल के घरौला मोहल्ला की एक पतली सी गली में खेलकर पूजा इस मुकाम तक पहुंची है। पूजा की उम्र 8 से 9 साल रही होगी तब पूजा टीवी पर क्रिकेट देखा करती थी और इसे देखकर वह भी अपने मकान के सामने पतली सी गली में लड़कों के साथ लकड़ी का पटिया उठाकर क्रिकेट खेलती थी। पुलिस लाइन के ज्ञानोदय स्कूल में कक्षा पांचवी में पढ़ते हुए पूजा ने अपने क्रिकेट की शुरुआत की। इसके बाद स्टेडियम में भी पूजा वस्त्रकर ने कई चुनौतियों का सामना करते हुए क्रिकेट की बारीकियां सीखी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी पूजा वस्त्रकर को बोली लगाकर मुंबई इंडियंस ने पहले वीमेंस प्रीमियर लीग सीजन में 1.9 करोड रुपए में खरीदा था। और लगातार दूसरी बार पूजा 1.9 करोड़ में कैप्ड खिलाड़ी के तौर पर मुंबई इंडियन की टीम की तरफ से खेलती हुई नजर आएंगी।
वूमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 22 फरवरी से 17 मार्च तक होने का अनुमान है जहां पूजा वस्त्रकर के परफॉर्मेंस पर मुंबई के साथ मध्य प्रदेश के लोगों की नजर होगी।