दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की बैठक तिरुपति में रविवार को, शाह करेंगे अध्यक्षता

By भाषा | Updated: November 12, 2021 22:12 IST2021-11-12T22:12:14+5:302021-11-12T22:12:14+5:30

Shah will preside over the Southern Zonal Council meeting in Tirupati on Sunday | दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की बैठक तिरुपति में रविवार को, शाह करेंगे अध्यक्षता

दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की बैठक तिरुपति में रविवार को, शाह करेंगे अध्यक्षता

नयी दिल्ली, 12 नवंबर दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की 29वीं बैठक रविवार को तिरुपति में होगी। दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद में आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी, लक्षद्वीप और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह शामिल हैं।

गृह मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बयान के अनुसार बैठक में सीमा विवाद, सुरक्षा और बुनियादी ढांचे से संबंधित मामले जैसे सड़क, परिवहन, उद्योग, पानी और बिजली सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौतरफा विकास हासिल करने के लिए सहकारी और प्रतिस्पर्धी संघवाद का लाभ उठाने की आवश्यकता पर बल दिया है।

बयान में कहा गया है कि गृह मंत्री ने राज्यों को सशक्त बनाने और नीतिगत ढांचे में केंद्र और राज्यों के बीच बेहतर समझ को बढ़ावा देने के लिए सहकारी संघवाद के इस दृष्टिकोण को बढ़ावा दिया है।

इसमें कहा गया है कि क्षेत्रीय परिषदें दो या दो से अधिक राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर लगातार बातचीत और चर्चा के लिए एक ढांचागत तंत्र के माध्यम से इस तरह के सहयोग को बढ़ावा देने के वास्ते एक मंच प्रदान करती हैं।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी उपाध्यक्ष और मेजबान हैं। इसमें राज्यों के अन्य मुख्यमंत्री के साथ-साथ दो-दो मंत्री सदस्य हैं।

बैठक में राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shah will preside over the Southern Zonal Council meeting in Tirupati on Sunday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे