शाह ने जवानों से कहा, बेफिक्र होकर देश की रक्षा करें, मोदी सरकार आपके परिवारों का खयाल रखेगी
By भाषा | Updated: October 24, 2021 22:38 IST2021-10-24T22:38:01+5:302021-10-24T22:38:01+5:30

शाह ने जवानों से कहा, बेफिक्र होकर देश की रक्षा करें, मोदी सरकार आपके परिवारों का खयाल रखेगी
मकवाल (जम्मू), 24 अक्टूबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा किया और भारतीय सीमा की रखवाली करने वाले जवानों की वीरता को सराहा।
शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। गृह मंत्री ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों से बात की और कहा कि वे बेफिक्र होकर देश की रक्षा करें क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार उनके परिवारों का खयाल रखेगी।
शाह ने सीमा के आखिरी हिस्से मकवाल का भी दौरा किया और निवासियों से कहा कि मोदी सरकार सीमावर्ती इलाकों में हर सुविधा उपलब्ध कराने और विकास सुनिश्चित करने को लेकर प्रतिबद्ध है।
अधिकारियों ने बताया कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ शाह ने मकवाल सीमा अग्रिम चौकी का दौरा किया जहां उन्होंने बीएसएफ जवानों से मुलाकात की और उनके साथ समय बिताया।
शाह ने बाद में ट्वीट कर कहा, '' सभी देशवासियों की तरफ से, मैंने हमारे सुरक्षा बलों की वीरता को सलाम किया और अपना आभार जताया।''
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश की रक्षा करने वाले सुरक्षाकर्मियों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए पूरी तरह समर्पित है।
शाह ने कहा, ''मैं सभी से कहना चाहता हूं कि आपको बिना किसी चिंता के देश की रक्षा करनी चाहिए। मोदी सरकार आपके परिवारों का खयाल रखेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।