शबाना ने कहा कि वह आनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुयी थी

By भाषा | Updated: June 25, 2021 21:56 IST2021-06-25T21:56:44+5:302021-06-25T21:56:44+5:30

Shabana said she was a victim of online fraud | शबाना ने कहा कि वह आनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुयी थी

शबाना ने कहा कि वह आनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुयी थी

मुंबई, 25 जून दिग्गज अभिनेत्री शबाना आज़मी ने कहा है कि वह एक ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकार हुयी थीं और उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में जिस शराब डीलिवरी प्लेटफॉर्म का उल्लेख किया था, वह इसमें शामिल नहीं था।

शबाना ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया था कि उन्हें कभी भी वह प्रीपेड ऑर्डर नहीं मिला, जो उन्होंने अल्कोहल डिलीवरी प्लेटफॉर्म लिविंग लिक्विड्ज को दिया था ।

बाद में अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने प्लेटफॉर्म के मालिकों से बातचीत की जिन्होंने स्पष्ट किया कि धोखाधड़ी करने वाले से उनका कोई संपर्क नहीं है ।

आजमी ने लिखा, ''अंतत: लिविंग लिक्विड्ज के मालिकों का पता लगाया, और यह साबित हो गया कि यह करतूत धोखेबाजों की है और इस ब्रांड का उनसे कोई लेना देना नहीं है ।

अभिनेत्री ने मुंबई पुलिस एवं साइबर अपराध विभाग से इस धोखाधड़ी में शमिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के​ लिये कहा है ।

लिविंग लिक्विड्ज के निदेशक मोक्ष एस सैनी ने बयान जारी कर कहा कि उनलोगों ने पहले ही पुलिस को इसकी सूचना दे दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shabana said she was a victim of online fraud

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे