शबाना आजमी ने मां शौकत कैफ़ी को पुण्यतिथि पर याद किया

By भाषा | Updated: November 22, 2021 16:34 IST2021-11-22T16:34:44+5:302021-11-22T16:34:44+5:30

Shabana Azmi remembers mother Shaukat Kaifi on her death anniversary | शबाना आजमी ने मां शौकत कैफ़ी को पुण्यतिथि पर याद किया

शबाना आजमी ने मां शौकत कैफ़ी को पुण्यतिथि पर याद किया

मुंबई, 22 नवंबर दिग्गज अभिनेत्री शबाना आज़मी ने सोमवार को अपनी मां और प्रसिद्ध फिल्म और मंच व्यक्तित्व शौकत कैफी को उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी अनुपस्थिति ने दुनिया को और कमजोर कर दिया है।

शौकत कैफ़ी ने ‘‘बाजार’’, ‘‘उमरांव जान’’ और मीरा नायर की ऑस्कर नामांकित फिल्म ‘‘सलाम बॉम्बे’’ में दमदार अभिनय किया था । शौकत का 2019 में 93 वर्ष की आयु में उम्र संबंधी बीमारी के कारण निधन हो गया।

शबाना आज़मी ने अपनी मां की एक मुस्कुराती हुई तस्वीर के साथ ट्विटर पर लिखा, ‘‘आपने दो वर्ष पहले इसी दिन मेरी बाहों में इस दुनिया को छोड़ दिया था और सब कुछ गलत हो गया था। इसके बाद मैं दुर्घटना का शिकार हुई और दुनिया में कोविड महामारी फैल गई।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘ठीक ही कहते हैं कि जब तक बड़ों का हाथ आप के सिर पर होता है, घर में बरकत रहती है । हमारा संघर्ष जारी है......।’’

20 अक्टूबर को शबाना आजमी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कैफी की 95वीं जयंती भी मनाई।

उन्होंने लिखा था, ‘‘मम्मी .. आपकी सालगिराह हम सबको मुबारक।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shabana Azmi remembers mother Shaukat Kaifi on her death anniversary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे