बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी एकबार फिर मोदी सरकार पर सवाल उठाकर विवादों में घिर गई हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें पाकिस्तान जाने की सलाह दी जाने लगी है। शबाना ने इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि आजकल देश में ऐसा माहौल हो गया है कि सरकार की आलोचना करने पर देश विरोधी करार दे दिया जाता है। जिस कार्यक्रम के दौरान शबाना ने ये सारी बातें कहीं उसमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे।
हालांकि शबाना आजमी ने यह भी कहा कि इससे डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि किसी को उनसे देशभक्ति के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की भलाई के लिए हमें अपनी कमियों को पहचानना जरूरी है तभी हमारी स्थिति में सुधार हो सकता है।
बीजेपी को जीत की बधाई देने पर भी हुई ट्रोल
17वें लोकसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद एक्ट्रेस शबाना आजमी ने पीएम मोदी को जीतने की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया और वो ट्रोल हो गई। लोगों ने यहां तक कह डाला कि शबाना आजमी को पाकिस्तान चले जाना चाहिए।
शबाना आजमी ने ट्वीट किया, 'ये जनमानस की बड़ी जीत है नरेन्द्र मोदी को एनडीए और बीजेपी को बहुत-बहुत बधाई।' शबाना आजमी के ट्वीट के के आते ही लोगों ने कमेंट करना शुरु कर दिया। एक यूजर ने लिखा, टिकट बुक करा लिया समझौता एक्सप्रेस का या फिर पैदल ही निकल रही हो। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, फिर कब पाकिस्तान जा रही हो।